फतेहपुर
न्यूज़ समय तक
गाजीपुर थाना क्षेत्र के चकसकरन गांव में नहर किनारे धान के खेत मे 3 दिन पूर्व 22 वर्षीय युवती के मिले हत्यायुक्त शव की शिनाख्त अभी तक नही हो पायी।शव के पास बरामद कपड़ों के कैरी बैग में मुरादाबाद लिखा है तथा पेन से बैग में मिथलेश लिखा है।पुलिस शिनाख्त के प्रयास में जुटी है। थाना प्रभारी नीरज यादव ने बताया कि जनपद समेत आस-पास के जनपदों से सम्पर्क किया है मृतका की फ़ोटो व हुलिया भेज दिया है।थाना प्रभारी श्री यादव ने लोगों से मृतका की शिनाख्त में मदद करने की अपील की है।