न्यूज़ समय तक
नशे की हालत में नाले में गिरकर 35 वर्षीय युवक की मौत
कानपुर के नौबस्ता थाना अंतर्गत बजरंग चौराहे पर कब्रिस्तान के ठीक सामने बने नाले में भरे पानी में डूब कर 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई ।
घटना 1 अक्टूबर 2021की रात 10:00 बजे की है । जानकारी करने पर पता चला कि युवक का नाम गुड्डू पुत्र स्वर्गीय मुतसम निवासी इफ्तिखारा बाद, जो कि अपने बहनोई नफीस निवासी 38 मछरिया गढ़ी थाना नौबस्ता मैं रहता था।
मृतक के बहनोई ने बताया उसका साला गुड्डू पेंटिंग का काम करता है और जितना कमाता है सब शराब में उड़ा देता है और आज जो हादसा हुआ है वह भी नशे की हालत में नाली में गिरने से हुआ है।
सूचना पाकर नौबस्ता पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को बुलाकर शव की पहचान कराई तत्पश्चात सील मोहर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।