बुधवार, सितम्बर 11, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurनशे की हालत में नाले में गिरकर 35 वर्षीय युवक की मौत

नशे की हालत में नाले में गिरकर 35 वर्षीय युवक की मौत

न्यूज़ समय तक

नशे की हालत में नाले में गिरकर 35 वर्षीय युवक की मौत

कानपुर के नौबस्ता थाना अंतर्गत बजरंग चौराहे पर कब्रिस्तान के ठीक सामने बने नाले में भरे पानी में डूब कर 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई ।
घटना 1 अक्टूबर 2021की रात 10:00 बजे की है । जानकारी करने पर पता चला कि युवक का नाम गुड्डू पुत्र स्वर्गीय मुतसम निवासी इफ्तिखारा बाद, जो कि अपने बहनोई नफीस निवासी 38 मछरिया गढ़ी थाना नौबस्ता मैं रहता था।

मृतक के बहनोई ने बताया उसका साला गुड्डू पेंटिंग का काम करता है और जितना कमाता है सब शराब में उड़ा देता है और आज जो हादसा हुआ है वह भी नशे की हालत में नाली में गिरने से हुआ है।

सूचना पाकर नौबस्ता पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को बुलाकर शव की पहचान कराई तत्पश्चात सील मोहर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

Hindi