नागल सहारनपुर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देश पर जनपद पुलिस इस वक्त अपराधियों पर दबाकर भारी पड़ रही है।पुलिस अब तक सैकड़ों नशा कारोबारियों पर एनडीपीएस के तहत कठोर कार्रवाई कर चुकी है।थाना प्रभारी बीनू सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने आज एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
आपको बता दें,कि थाना नागल के उप-निरीक्षक महेश सिंह कांस्टेबल पिंकू के साथ मीरपुर-मोहनपुर रेलवे फाटक के पास गस्त पर थे,कि अचानक दोपहर लगभग 12,30 बजे सामने से आ रहा युवक पुलिस टीम को देखते ही पास के जंगलों में भागने लगा,लेकिन पुलिस टीम को भी मामला समझते देर नहीं लगी तथा उक्त नशा तस्कर नदीम पुत्र आलिम निवासी मीरपुर मोहनपुर को 110 प्रतिबंधित नशे की गोलियों के साथ गिरफ्तार कर लिया।इधर थाना नागल प्रभारी बीनू सिंह का भी कहना है,कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस अधीक्षक-देहात के निर्देश पर अपराधियों का यह पकडा-धकडी अभियान जारी रहेगा।
नसे की गोलियां बेचकर युवा पीढ़ी के जीवन से खिलवाड़ करने वाला नशा तस्कर 110 प्रतिबंधित नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार नागल सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देश पर जनपद पुलिस इस वक्त अपराधियों पर दबाकर भारी पड़ रही है।पुलिस अब तक सैकड़ों नशा कारोबारियों पर एनडीपीएस के तहत कठोर कार्रवाई कर चुकी है।थाना प्रभारी बीनू सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने आज एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।आपको बता दें,कि थाना नागल के उप-निरीक्षक महेश सिंह कांस्टेबल पिंकू के साथ मीरपुर-मोहनपुर रेलवे फाटक के पास गस्त पर थे,कि अचानक दोपहर लगभग 12,30 बजे सामने से आ रहा युवक पुलिस टीम को देखते ही पास के जंगलों में भागने लगा,लेकिन पुलिस टीम को भी मामला समझते देर नहीं लगी तथा उक्त नशा तस्कर नदीम पुत्र आलिम निवासी मीरपुर मोहनपुर को 110 प्रतिबंधित नशे की गोलियों के साथ गिरफ्तार कर लिया।इधर थाना नागल प्रभारी बीनू सिंह का भी कहना है,कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस अधीक्षक-देहात के निर्देश पर अपराधियों का यह पकडा-धकडी अभियान जारी रहेगा।