श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो चीफ फतेहपुर
फतेहपुर। नवसृजित असोथर नगर पंचायत के वासियों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनकी नगर पंचायत में वादों के गठन में अनियमितताएं की गई है जिसकी वजह से लोगों को मतदान करने के लिए एक से दो मीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी। बताया गया कि सत्ता पक्ष से ताल्लुक रखने वाले लोगों के इशारे पर नगर पंचायत के कर्मचारियों ने मिलीभगत करके वादों का गठन कर दिया है जो विधि सम्मत नहीं है। डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया कि महिला, बुजुर्गों एवं दिव्यांगों का ध्यान नहीं दिया गया है जिसकी वजह से लोगों को मतदान करने में समस्या उत्पन्न होंगी। बताया गया कि झुमका का डेरा मजीरे को वार्ड संख्या 9 व 10 एवं 14 में शामिल कर दिया गया है इसी प्रकार छोटे-छोटे मजरो मोहल्लों जैसे विद्यार्थी पुर सुजालपुर आज को कई वार्ड में विभाजित कर दिया गया है जिसकी वजह से लोगों को समस्याएं उठानी पड़ेगी। शिकायती पत्र देने वालों में रामगुलाम अग्रहरी नीरज सिंह धर्म सिंह रमाकांत अजय गुप्ता विकास रमेश राम सजीवन विमल कुमार अग्रहरी अमरनाथ लोधी राजोल पासवान बुधराज मौर्य अमरजीत दशरथ लाल गंगा सागर सोनी चंद्रपाल राकेश आदि शामिल रहे।
श्रीराम अग्निहोत्री
न्यूज़ समय तक ब्यूरो चीफ फतेहपुर*फतेहपुर। नवसृजित असोथर नगर पंचायत के वासियों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनकी नगर पंचायत में वादों के गठन में अनियमितताएं की गई है जिसकी वजह से लोगों को मतदान करने के लिए एक से दो मीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी। बताया गया कि सत्ता पक्ष से ताल्लुक रखने वाले लोगों के इशारे पर नगर पंचायत के कर्मचारियों ने मिलीभगत करके वादों का गठन कर दिया है जो विधि सम्मत नहीं है। डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया कि महिला, बुजुर्गों एवं दिव्यांगों का ध्यान नहीं दिया गया है जिसकी वजह से लोगों को मतदान करने में समस्या उत्पन्न होंगी। बताया गया कि झुमका का डेरा मजीरे को वार्ड संख्या 9 व 10 एवं 14 में शामिल कर दिया गया है इसी प्रकार छोटे-छोटे मजरो मोहल्लों जैसे विद्यार्थी पुर सुजालपुर आज को कई वार्ड में विभाजित कर दिया गया है जिसकी वजह से लोगों को समस्याएं उठानी पड़ेगी। शिकायती पत्र देने वालों में रामगुलाम अग्रहरी नीरज सिंह धर्म सिंह रमाकांत अजय गुप्ता विकास रमेश राम सजीवन विमल कुमार अग्रहरी अमरनाथ लोधी राजोल पासवान बुधराज मौर्य अमरजीत दशरथ लाल गंगा सागर सोनी चंद्रपाल राकेश आदि शामिल रहे।