न्यूज़ समय तक
ब्रेकिंग/चित्रकूट
रैपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गड़वारा गांव में अज्ञात कारणों के चलते नवयुवक ने घर में फासी लगा कर की आत्महत्या।
प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार लव कुश पांडे पुत्र शिवपूजन पांडे उम्र 18 वर्ष देर रात्रि साड़ी का फंदा बना कर फांसी लगा ली। वहीं सुबह परिजनों की सूचना पर पहुंची रैपुरा पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर की जा रही विधिक कार्यवाही।थाना रैपुरा पुलिस मौके पर।
मामला रैपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गड़वारा गांव काहै