नवनियुक्त पदाधिकारी करुणेश पांडेय- रघुवंश मणि तिवारी ब्यूरो चीफ लखनऊ न्यूज़ समय तक
गोरखपुर जिले के चौरीचौरा निवासी व समाजसेवी करुणेश पांडेय को सामाजिक न्याय एवं महिला अधिकारिता बोर्ड का केंद्रीय प्रभारी नियुक्त किया गया है। बोर्ड के मुख्य अध्यक्ष व भारत सरकार के पूर्व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री नागमणि कुशवाहा ने पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी। मनोनित प्रभारी करुणेश पांडेय ने कहा की बोर्ड द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन जिम्मेदारी के साथ किया जाएगा। महिला, जरूरतमंद और वंचित वर्गों के अधिकारों की रक्षा करना और उन्हें न्याय प्रदान करना हमारी प्राथमिकता होगी। साथ ही साथ ही महिलाओं और वंचित वर्गों की शिकायतों का निवारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।महिलाओं को सुरक्षा एवं रोजगार के लिए काम कर उन्हें सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जाएगा ।