–घटना को अंजाम दे कर बाईक से फरार हुऐ हत्यारे
सिरसागंज। थाना नगला खंगर के ग्राम नगला गुलाल में 2 अज्ञात हमलावरों ने तेरवी भोज के दौरान एक अधेड़ किसान की गोली मारकर हत्या कर दी । वहीं हमलावर मौके से एक बाईक पर बैठ कर फरार हो गये। घटनास्थल पर ही किसान की दर्दनाक मृत्यु हो गयी ।
थाना नगला खंगर के ग्राम नगला गुलाल में राममिलन के द्वारा अपने पिता बालिकराम के निधन होने पर तेरवी भोज का आयोजन किया था। देर शांम भोज की दावत चल रही थी और उसी दावत में नगला गुलाल का निवासी राजेश पुत्र प्रयाग सिंह 60 साल दावत खाने जा रहा था। उसी दौरान राजेश के पीछे से एक व्यक्ति आया और तमंचे से राजेश की पीठ में गोली मार दी। जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक गोली मारने वाला अपने एक साथी के साथ बाईक पर बैठ कर फरार हो गया। राजेश की हत्या की खबर जब उसके परिवारीजनों को मिली तो उसके घर में कोहराम मच गया। मौके पर सैंकडों लोगों की भीड जमा हो गयी। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर नगला खंगर के साथ सिरसागंज की फोर्स भी पहुंच गयी। पुलिस के आलाधिकारियों में एसपी देहात रणविजय सिंह, सीओ सिरसागंज प्रवीण कुुमार भी मौके पर पहुंच गये। वहीं डाग क्वाड और फोरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंच गयी और घटनास्थल की जांच पडताल की।
