न्यूज समय तक
न्यूज़ समय तक बलरामपुर ब्यूरो चीफ अजीत पांडे की रिपोर्ट
निकाय चुनाव अपडेट
नामांकन पत्रों की संमीक्षा
दिनांक 18 अप्रैल 2023 नगर पालिका परिषद बलरामपुर से अध्यक्ष पद हेतु 17 प्रत्याशी का नामांकन पत्र विधिमान्य पाया गया। कुल 23 नामांकन पत्र जमा हुए थे । सभी वार्डो में सभासद के लिए 138 नामांकन पत्र विधिमान्य पाए गए । नगर पंचायत तुलसीपुर से अध्यक्ष पद हेतु आज 18 नामांकन पत्र विधिमान्य पाया गया। कुल 18 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया जा चुका है। सभी वार्डो में सभासद के लिए कुल 83 नामांकन पत्र विधिमान्य पाए गए।नगर पंचायत पचपेड़वा में अध्यक्ष पद हेतु आज 15 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र विधिमान्य पाए गए। – नगर पंचायत गैसड़ी में अध्यक्ष पद हेतु 16 प्रत्याशी के नामांकन पत्र विधिमान्य पाए गए । कुल 17 नामांकन पत्र जमा हुए थे जा चुका है । सभी वार्डो में सभासद के लिए कुल 74 नामांकन पत्र विधिमान्य पाया गया।नगर पालिका परिषद उतरौला में अध्यक्ष पद के लिए — नामांकन पत्र विधिमान्य पाया गया। कुल 11 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया। l सभी वार्डो में सभासद के कुल 104 नामांकन पत्र विधिमान्य पाए गए ।