न्यूज समय तक ब्यूरो शिवकरन शर्मा कानपुर देहात *रूरा नगर पंचायत की लापरवाही आई सामने पानी सप्लाई को लेकर कस्बा वासी परेशान* *कस्बा क्षेत्र में स्थित नवनिर्मित ओवर ब्रिज के नीचे पाइप लाइन लीकेज होने के कारण पानी सप्लाई ठप्प।* *लीकेज पाइप लाइन को ठीक करने के लिए सड़क पर निकाली गई मिट्टी से यातायात प्रभावित राहगीर परेशान।* *रूरा नगर पंचायत में पानी सप्लाई लाइन की खराबी से आय दिन हो रही समस्याएं* *पानी के लिए उपयोग में लाई गई पाइप लाइन अक्सर होती है लीकेज* *समय से पानी की व्यवस्था न हो पाने से कस्बा वासियों को करना पड़ रहा परेशानी का सामना।* *नगर पंचायत में शिकायत करने के बावजूद समय पर नहीं होती सुनवाई।* *कस्बा वासियों की समस्याओं का कोई हल नहीं निकाल पा रहे नगर पंचायत अध्यक्ष* *पानी की समस्या का निस्तारण न होने से कस्बा वासियों में आक्रोश का माहौल।*