नगरपालिका ने चलाया नालों की तलीझाड सफाई का महाभियान
न्यूज़ समय तक
फिरोजाबाद सिरसागंज नगरपालिका परिषद की चेयरमैन डॉक्टर रंजना गुरुदत्त सिंह ने इन दिनों नगर मैं साफ सफाई व्यवस्था का महाभियान छेड़ रखा है । इसी क्रम में चेयरमैन प्रतिनिधि ने दीपावली से लेकर अब तक नगर के विभिन्न गली मोहल्लों से लेकर मुख्यमार्गों तक पालिका के सफाई कर्मचारियों की विभिन्न टीमें बनाकर साफ सफाई कराई । वहीं शुक्रवार की दोपहर नगर के थाना परिसर के इर्द गिर्द बने हुए नालों की तली झाड़ सफाई भी कराई गई । इस दौरान नगर पालिका की सफाई मशीनों के द्वारा कर्मचारियों ने सक्शन मशीनों के पाइप नालों में डालकर सारा कचड़ा भी निकाल कर नालों की तलिझाड़ सफाई कराई । इस अभियान के दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि डॉक्टर गुरुदत्त सिंह के साथ नगरपालिका के खाद्य निरीक्षक राकेश राजपूत , सफाई नायक विनीत यादव व अन्य कर्मचारियों की टीमें मौजूद रहीं ।