न्यूज़ समय तक कानपुर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ जमा हो गई. दो ट्रेनों के देरी से चलने के कारण स्थिति बिगड़ गई. भीड़ के कारण चार महिलाएं बेहोश हो गईं, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर भगदड़ मची. फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस को मौके पर बुलाया गया. रेलवे पुलिस और दिल्ली पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने में जुटी हुई है. रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है.