न्यूज समय तक
न्यूज़ समय तक ब्यूरो चीफ सृष्टि सोनी हमीरपुर उत्तर प्रदेश
रविवार तकरीबन शाम 4:00 बजे आई तेज तूफान और आंधी के झोंके ने किया लोगों को परेशान।
मुख्यालय समेत हमीरपुर जिला के आस-पास के गांव में आई तेज आंधी के चलते लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा जिसके चलते राहगीरों को गाड़ियों को एवं भारी वाहनों को भी कुछ क्षण के लिए रोकना पड़ा। रविवार शाम 4:00 बजे मौसम ने अपना रुख मोड़ा और तेज तूफान के चलते बिजली भी चमकी जिससे इस गर्मी के मौसम में अब थोड़ी राहत की आशा दिखी है परंतु तेज आंधी ने सब को परेशान किया यहां तक कि लोगों के सामान सब इधर-उधर हो गए तेज हवा के कारण चलते हुए वाहन दे कुछ समय के लिए यथावत उसी स्थान पर रुक गए कई स्थानों में बड़े-बड़े पेड़ गिर गए जिससे सड़क में जाम लग गया । जिससे वन विभाग की टीम गिरे हुए पेड़ों को ले गई। राहत की बात यह है कि पेड़ गिरने से किसी की जान माल की हानि का नुकसान नहीं हुआ है।तेज आंधी के कारण बिजली के तार टूट गए थे जिससे मुख्यालय में 3 घंटे तक बिजली नहीं आई।आंधी ने ऐसा कोहराम मचाया की लोगों के घर तथा दुकान दोनों धूल से भर गए। मौसम अभी भी थोड़ा-थोड़ा बना हुआ है जिससे आंधी आने की संभावना प्रतीत हो रही है।विशेष समाचार न्यूज समय तक ब्यूरो चीफ सृष्टि सोनी