मंगलवार, अक्टूबर 3, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुरधूम धाम से निकली कलश यात्रा,हुआ मूर्ती अनावरण

धूम धाम से निकली कलश यात्रा,हुआ मूर्ती अनावरण

धूम धाम से निकली कलश यात्रा,हुआ मूर्ती अनावरण

श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो फतेहपुर

फतेहपुर।तेलियानी विकास खंड जमालपुर स्थित पराग साहू इंटर कालेज में शुरू होने वाली श्रीमदभागवत कथा के पूर्व सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई।समृतिशेष गंगा प्रसाद की स्मृति मे आयोजित श्रीमदभागवत के लिए निकाली गई यात्रा मे गाजे बाजे के साथ श्रद्धालु झूमते रहे।कलश यात्रा मे महिलाओ ने सर मे कलश धारण कर जयकारे लगाए।इस बीच शिव पार्वती की झाकी आकृषित करती रही।कालेज परिसर से यात्रा पक्का तालाब भिटौरा तिराहा होते हुए गाँव कसेरुवा पहुची जहाँ गाँव के विभिन्न मंदिरों मे पूजन हुआ।यज्ञाचार्य संदीप तिवारी,यश शुक्ला,शिवांचल तिवारी,आलोक पांडेय,अनुज शुक्ला ने वेदी पूजन कर विश्व शांति हेतु दोपहर मे यज्ञ शुरू कराया।वैदिक मंत्रोच्चारण की गूँज से परिसर भक्तिमय हो गया।आयोजक पूर्व जिला पंचायत पति राजकुमार साहू,पूर्व ब्लाक प्रमुख राजू साहू,डा.राकेश साहू,बबली,अनीता साहू,देवरती अपने परिजनों संग पूजा अर्चना किया।कथा व्यास भार्गव जी महाराज ने कहा इस कलयुग में मनुष्य अपने भावों को सत्संग के जरिए ही स्थिर रख सकता है।सत्संग के बिना विवेक उत्पन्न नहीं हो सकता और बिना सौभाग्य के सत्संग सुलभ नहीं हो सकता।विधि विधान के साथ मूर्ती का अनावरण किया गया।मुख्य रूप से बिंदकी नगर पालिका परिषद अध्यक्ष राधा साहू,युवा विकास समिति प्रवक्ता आलोक गौड़,रामशंकर,चित्रांश साहू,सौम्य,सुजल,बिंदा प्रसाद,रामचंद्र,अभिषेक,आदर्श,ऋषभ,आयांश रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments