न्यूड समय तक
कौशाम्बी जिले के समस्त ब्लॉकों एवम् ग्राम सभाओं में मनाई गयी गांधी जयंती।चायल ब्लाक के अंतर्गत खंड विकास अधिकारी विजय शंकर त्रिपाठी ने ध्वजारोहण करके परम पूज्य महात्मा गांधी के मानचित्र पर माल्यार्पण किया इस शुभ अवसर पर एडीओ पंचायत एवं ग्राम सचिवों में संदीप सिंह सुरेंद्र सिंह अमित सिंह धनराज सिंह धर्मेंद्र पांडे जय सिंह आज ग्राम सचिव मौजूद रहेइस मामले में स्कूल एवं कॉलेज भी अग्रणी भूमिका निभाई इस क्रम में ग्रामसभा साना नींबी प्राथमिक विद्यालय में हेड मास्टर एवं उनके सहायक अध्यापक एवं अध्यापिका ने महात्मा गांधी को 152 में ही जयंती पर याद किए इसी क्रम में रेहड़ा प्राथमिक विद्यालय में प्रमोद कुमार भारती ने ध्वजारोहण करके परम पूज्य महात्मा गांधी को याद किया ग्रामसभा चौराहा डी प्रधानाध्यापक नागमणि पांडे एवं उनके सहायकों ने ध्वजारोहण करके बच्चों के बीच में लड्डू बांटे नेवादा ब्लाक की बात करें तो बरामद करारी प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापकों ने ध्वजारोहण किया ।रंगारंग कार्यक्रम में अंबारी प्राथमिक एवं जूनियर स्कूलों में प्रधानाध्यापक महेंद्र नाथ कनौजिया के अगुवाई में परम पूज्य महात्मा गांधी को उन के मानचित्र पर माल्यार्पण करके ध्वजारोहण किया एवं बच्चों के बीच में मिष्ठान वितरण किया गया साथ ही साथ बच्चों से कविताएं सुनी गई।खबर अजय तिवारी किप्रयाग राज टाइम्स अखबार से ।