न्यूज़ समय तक डूंगरगढ़
धंबोला थाना पुलिस अवैध शराब तस्करी के खिलाफ एक्शन में है। पुलिस ने धंबोला पावर हाउस तिराहे पर एक पिकअप कैम्पर से 2.50 लाख की शराब जब्त की है। पिकअप कैम्पर में बीच वाली सीट के नीचे मोडिफाई गुप्त केबिन में शराब को छुपाकर रखा था। पुलिस ने 2 तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है।धंबोला थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत धंबोला पावर हाउस तिराहे पर नाकाबंदी कर गाड़ियों की जांच की जा रही थी। इस दौरान एक गुजरात नंबर की पिकअप कैम्पर को रूकवाया। कैम्पर में 2 लोग बैठे हुए थे। जिन्होंने अपना नाम लाघाराम (27) पुत्र भारमलराम रेबारी निवासी तातड़ा पुलिस थाना जाब जिला जालौर और नारणाराम (35) पुत्र केसाराम रेबारी निवासी ओगाला पुलिस सेड़वा जिला बाड़मेर बताया।पुलिस को शराब तस्करी की पुख्ता सूचना होने पर पिकअप कैम्पर की तलाश की, लेकिन कुछ नहीं मिला। इस पर पुलिस ने बीच की सीट के नीचे की तरफ तलाश की तो नीचे की तरफ गुप्त केबिन दिखा। इस गुप्त केबिन में हरियाणा ओर राजस्थान निर्मित विभिन्न ब्रांड की शराब बरामद की है। इसकी बाजार कीमत करीब 2 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने शराब तस्करी कर रहे दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शराब को तस्करी कर गुजरात ले जाया जा रहा था। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं।
