सोमवार, दिसम्बर 2, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुरदो शातिर चोर चढ़े नौबस्ता पुलिस के हत्थे चढ़े बउआ टेलीकॉम पर...

दो शातिर चोर चढ़े नौबस्ता पुलिस के हत्थे चढ़े बउआ टेलीकॉम पर की थी चोरी

न्यूज़ समय तक कानपुर ब्रेकिंग दो शातिर चोर चढ़े नौबस्ता पुलिस के हत्थे चढ़े कुछ दिन पहले बउआ टेलीकॉम की चोरी का खुलासा मुखबिर की सूचना के आधार पर नौबस्ता पुलिस ने दोनों चोरों को धर दबोचा।पकड़े गए शातिर चोर राकेश पासी व कन्हैया गौतम हैं कड़ाई से पूंछ तांछ के बाद दोनों ने चोरी कुबूल की दोनों चोरों के पास से 33 अदद मोबाइल फोन, 2 अदद टेबलेट व 1100 रुपए बरामद हुए हैं दोनों चोरों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है।प्रभारी निरीक्षक नौबस्ता संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक नितिन सिंह, अजय गंगवार, उप निरीक्षक यू टी पुष्पेंद्र सिंह, गौरव सिंह,हेड कांस्टेबल सर्विलांस अजय, कांस्टेबल सत्यदेव सिंह, अक्षय परिहार व शोभित तोमर ( सर्विलांस) ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया





RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

Hindi