शुक्रवार, मार्च 29, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurदो बूंद हर बार, पोलियो पर जीत रहे बरकरार।

दो बूंद हर बार, पोलियो पर जीत रहे बरकरार।

न्यूज समय तक

आंखों के इलाज हेतु जिला चिकित्सालय पुरुष में व्यवस्थाएं संचालित, उठाएं लाभ: जिलाधिकारी।

जिला चिकित्सालय पुरुष में अल्ट्रासाउंड प्रतिदिन संचालित, आशा प्राइवेट अस्पताल में गर्भवती महिलाओं का कराए पाए जाने पर होगी सख्त कार्रवाई: जिलाधिकारी।

पल्स पोलियो महाअभियान हेतु संबंधित अधिकारी रखें पूर्ण तैयारी, लापरवाही पर होगी कार्रवाई: जिलाधिकारी।

दो बूंद हर बार, पोलियो पर जीत रहे बरकरार।

ध्यान रहे, कोई भी बच्चा न छूटे 02 बून्द खुराक से-जिलाधिकारी।

कानपुर देहात जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में स्वास्थ समिति की बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट का आयोजन किया गया । इस मौके पर जिलाधिकारी को मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि पल्स पोलियो अभियान जिला महिला चिकित्सालय अकबरपुर से शुभारम्भ किया जायेगा। जनपद के समस्त ब्लॉकों में दिनांक 28 मई को 891 बूथों पर पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी, 353500 घरों में दिनांक 29 मई से 02 जून तक घर-घर अभियान चलाकर 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों को प्रतिरक्षित किया जायेगा। जनपद में कुल 284996 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जानी है। पोलियो की खुराक से छूटे बच्चों का टीकाकरण दिनांक 05 जून (सोमवार) को बी०टीम अभियान के माध्यम बच्चों को प्रतिरक्षित किया जायेगा। इस पर जिलाधिकारी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पल्स पोलियो अभियान जनपद में 28 मई से प्रारंभ है इसमें 0 से 05 वर्ष के बच्चों को पोलियो खुराक पिलाई जायेगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि पल्स पोलियो महाअभियान के सफल संचालन हेतु ब्लॉक स्तरीय चिकि०अधी0 / प्रभारी चिकिoअधि० को ए०एन०एम० / आशा / आशा संगिनी / आगनवाड़ी की टीमें गठित करना सुनिश्चित कराये। टीमों के पर्यवेक्षण हेतु सुपरवाइजरों को नामित कराते हुये सघन पर्यवेक्षण कराना सुनिश्चित करें। सभी ब्लॉक चिकि० अधी0 सांयकालीन बैठक आयोजित कराते हुये दैनिक कार्यों की सघन समीक्षा कराना सुनिश्चित करे। सभी ब्लॉक चिकि०अधी० / प्रभारी चिकिअधि० को समय से पल्स पोलियो महाअभियान की रिपोर्टिंग करने हेतु निर्देशित करें।उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि शिक्षामित्रों / सहायक अध्यापकों की सूची पर्यवेक्षण कार्य हेतु ब्लाकवार पल्स पोलियो अभियान की कार्ययोजना में सम्मिलित कर ली जाए।‌‌ पल्स पोलियो अभियान में लगाये गये शिक्षामित्रों / सहायक अध्यापकों को अभियान के दौरान विभागीय कार्यों से मुक्त करने हेतु आदेश निर्गत करें जिससे कार्यक्रम प्रभावित न हो। जिन शिक्षामित्रों / सहायक अध्यापकों की डियूटी पल्स पोलियो अभियान में लगाई गई है वे अपने ब्लाक के चिकित्सा अधीक्षक / प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के दिशा निर्देशानुसार कार्य करना सुनिश्चित करें। समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी अभियान के एक सप्ताह पूर्व अपने सम्बंधित ब्लाक के चिकित्सा अधीक्षक / प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से समन्वय स्थापित कर लें, साथ ही साथ ब्लाक स्तर पर होने वाली अभियान के दौरान बैठक में अवश्य उपस्थित हो, दिनांक 28 (बूथ दिवस पर) जनपद के पोलियो बूथ वाले परिषदीय विद्यालय प्रातः 07.30 बजे‌ खोलने हेतु आदेश निर्गत कर दें, जिससे समय से कार्यक्रम प्रारम्भ किया जा सके। दिनांक 28 मई को समस्त शिक्षक अपने विद्यालय में उपस्थित रहकर अपने विद्यालय के ग्राम में भ्रमण कर बच्चों को बुध पर लाकर पोलियो ड्राप पिलवाने में सहयोग करें। जनपद की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देशित करें कि वे पल्स पोलियो बूथ दिवस से एक दिन पूर्व अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर अभिभावकों से बच्चों को बूथ पर लाए, उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पोलियो खुराक पिलाने हेतु संदेश दें। आगनबाड़ी कार्यकत्रियों से 0 से 05 वर्ष के बच्चों का अतिशीध सर्वे करा ले जिससे बूध दिवस पर आगनबाडी कार्यकत्रियों के पास 0 से 05 वर्ष के बच्चों की सूची उपलब्ध रहे। दिनांक 28 मई से दिनांक 05.06.2023 तक आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की कोई ऐसी बैठक न आहुत की जाये, जिससे पल्स पोलियो कार्यक्रम प्रभावित हो आगनवाड़ी सहायिकाओं को भी निर्देशित करें कि वे भी बूथ पर 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों को लाने में सहयोग करें। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के समस्त ग्राम प्रधानों को निर्देशित करें कि पल्स पोलियो बूथ दिवस के एक दिन पूर्व अपने ग्राम में 0 से 05 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवा बूथ पर पिलवाने हेतु मुनादी कराये, जिससे जागरुकता उत्पन्न हो। किसी ग्राम में यदि कोई ऐसा परिवार है जिसने पिछले चरण में पोलियो ड्राप पिलवाने से इनकार किया है उसका बूथ से पता लगाकर ग्राम प्रधान ऐसे परिवारों को पोलियो ड्राप पिलवाने में बूथ पर उपस्थित रहकर पूर्ण सहयोग करे। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद के समस्त राशन कोटेदारों को निर्देशित करें कि पल्स पोलियो बूथ पर उपस्थित रहकर पूर्ण सहयोग दें। ऐसा परिवार जिसने पिछले चरण में अपने बच्चे को पोलियो ड्राप नही पिलाया है उस परिवार का पोलियो बूथ से पता लगाकर राशन कोटेदारों के माध्यम से पोलियो ड्राप पिलवाने हेतु निर्देशित करें। उपरोक्त राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुये अपना पूर्ण सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम को सफल कराएं, जिलाधिकारी ने सभी सम्मानित जनता से अपील है कि पल्स पोलियो टीकाकरण सत्र पर पहुंच कर अपने बच्चों को पोलियो खुराक से प्रतिरक्षित अवश्य करायें। दो बूंद हर बार, पोलियो पर जीत रहे बरकरार। इसके पश्चात स्वास्थ समिति की बैठक करते हुए जिलाधिकारी ने को सीएमएस पुरुष द्वारा बताया गया कि जिला अस्पताल में अब आंखों की जांच हेतु पूरे प्रबंध कर लिए गए हैं तथा सुविधाएं उपलब्ध है, वही बताया गया कि जिला अस्पताल में अब अल्ट्रासाउंड हेतु रेडियोलॉजिस्ट उपलब्ध हो करें जिससे अब प्रतिदिन अल्ट्रासाउंड किया जाता है तथा कोई भी आशा गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड बाहर प्राइवेट में कराते हुए पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी जिला चिकित्सालय में ही अल्ट्रासाउंड कराया जाए। वहीं जिलाधिकारी में अस्पताल में कम डिलीवरी होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इसमें प्रगति लाएं तथा आवश्यक कार्यवाही करें, वही टीवी रोगियों की समीक्षा करते हुए बताया गया कि टीवी में लक्ष्य के सापेक्ष करीब 97% प्रगति हो गई है शेष शीघ्र हो जाएगी। वहीं जिलाधिकारी ने सभी एमओआईसी को निर्देशित किया है कि अपने स्वास्थ्य केंद्र में संपूर्ण व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें तथा मरीजों का इलाज ठीक प्रकार से करें कहीं से भी शिकायत का मौका ना दें। इस मौके पर अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए के सिंह, सभी एमओआईसी आदि अधिकारी गण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

ए .के. पाण्डेय (जनसेवक )प्रदेश महा सचिव भारतीय प्रधान संगठन उत्तर भारप्रदेश पर महंत गणेश दास ने भाजपा समर्थकों पर अखंड भारत के नागरिकों को तोड़ने का लगाया आरोप