दो अलग अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से पांच बकरियों व दो भैंसो की मौत
श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो फतेहपुर
फतेहपुर खखरेरू थाना क्षेत्र में शनिवार की देर शाम हो रही बारिश के दौरान दो अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से पांच बकरियों व दो भैंसो की दर्दनाक मौत हो गई ।
जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि शनिवार की शाम करीब 4 बजे के आसपास तेज हवाओं का झोंका आया और उसी दौरान जोरदार बारिश शुरु हो गई और मौसम ने करवट ली और धीरे-धीरे मौसम और बिगड़ता गया उसी दौरान गरज चमक भी शुरू हो गई उसी दौरान गड़गड़ाहट के बीच आकाशीय बिजली गिरने से दो अलग-अलग स्थानों पर पांच बकरियां व दो भैंस की दर्दनाक मौत हो गई बताया जा रहा है कि खखरेरू थाना क्षेत्र के कोट गांव निवासी जागेश्वर की पांच बकरी जंगल में चरने गई हुई थी उसी दौरान बारिश शुरू हो गई फिर आकाशीय बिजली गिरी जिससे बकरी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही तड़प कर दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं खखरेरू थाना क्षेत्र के खखरेरू नगर पंचायत में आकाशीय बिजली गिरने से दो भैंसों की दर्दनाक मौत हो गई।