न्यूज़ समय तक कानपुर देहदानी स्मृति वन्दन समारोह 2025″ विहिप के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आलोक कुमार जी होंगे मुख्य अतिथि आगामी 12 जनवरी 2025 रविवार की मेडिकल कालेज में होगा आयोजन* युग दधीचि देहदान संस्थान प्रमुख मनोज सेंगर के आमन्त्रण पर विश्व हिन्दू परिषद के अन्तरर्राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार अपनी धर्मपत्नी मंजू प्रभा के साथ 12 जनवरी को कानपुर पधार रहे हैं। वे यहाँ युग दधीचि संस्थान द्वारा मेडिकल कालिज में आयोजित देहदानी स्मृति वन्दन समारोह 2025″ के मुख्य अतिथि होंगे। आज फूल बाग स्थित बाल भवन में पत्रकारों से बात करते हुये अभियान प्रमुख मनोज सेंगर व विहिप के प्रान्तीय अध्यक्ष राजीव महाना, , डा. प्रदीप दीक्षित, रवि तिवारी ने बताया कि वर्ष 2003 से प्रारम्भ हुये देहदान अभियान में अब तक 292 मृत शरीर प्रदेश के विभिन्न सरकारी मेडिकल कालेजों को दान किये जा चुके है, इसी क्रम में 3600 से अधिक लोग देहदान संकल्प ले चुके हैं।देहदानी स्मृति कलश का होगा पूजन:- कार्यक्रम का प्रारम्भ महाकुम्भ की पूर्व संध्या पर करते हुये विश्व बृह्माण्ड के प्रतीक “देहदानी स्मृति कलश” के पूजन से किया जायेगा।• चौबीस परिवारों का होगा सम्मान यह अनूठा सेयोग है कि वर्ष 2024 में 24 ही देहदान हुये हैं, इन महादानी परिवारों का समारोह में विधिवत सम्मान किया जायेगा। आलोक कुमार दिल्ली स्थित दधीचि देहदान समिति के संरक्षक भी है साथ ही स्किन बैंक की स्थापना में भी उनका अहम योगदान है अतः इस दिशा में भी उनका मार्ग दर्शन प्राप्त होगा।मेडिकल कालेज में समारोह सुबह ग्यारह बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक सम्पन्न होगा, दोपहर बाद एक अन्य कार्यक्रम में भी आलोक जी भाग लेंगे।इस पत्रकार वार्ता में मनोज सेंगर के साथ विहिप के प्रान्तीय अध्यक्ष राजीव महाना, उत्कर्ष अकादमी निदेशक डॉ. प्रदीप दीक्षित व रवि कान्त तिवारी उपस्थित रहे।