बुधवार, जून 7, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमराजनीतिदेश राज्यों से बड़ी खबरें ।

देश राज्यों से बड़ी खबरें ।

न्यूज समय तक

(जिलानी लियाकती)//विशेष संवाददाता// न्यूज़ समय तक

“”न्यूज़ समय तक”” सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

1 G7 Summit: राष्ट्रपति जेलेस्की के साथ आज बैठक करेंगे PM मोदी, जापान में भारतीय प्रवासियों से की बात।

2 भारत अपनी संप्रभुता-गरिमा की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार, पीएम मोदी ने पाक को दी नसीहत।

3 PM मोदी ने हिरोशिमा में जापानी पीएम फुमियो किशिदा से की मुलाकात, व्यापार समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा।

4 फिर नोटबंदी! 2000 रुपये के नोट बंद करने की तैयारी में RBI, बदलने के लिए दिया 4 महीने का वक्‍त।

5 23 मई से 20000 रुपये की लिमिट तक बैंक से बदल सकेंगे 2000 रुपये के नोट, खातों में जमा कर सकते हैं नोट

6 दो हजार का नोट: एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर सरकार; कहा- पहले काम करने और फिर सोचने का नतीजा।

7 सिद्धारमैया CM और शिवकुमार डिप्टी सीएम पद की आज लेंगे शपथ, विपक्षी एकजुटता का होगा प्रदर्शन।

8 दो दिन के गुजरात दौरे पर अमित शाह, नेशनल अकेडमी ऑफ कोस्टल पुलिसिंग के कैंपस की नींव रखेंगे; BSF की पांच चौकियों का उद्घाटन करेंगे।

9 पायलट बोले- देश में नौजवान,पहलवान और किसान दुखी, धरने पर बैठे पहलवानों से मिले पायलट, कहा- किसके दबाव में कार्रवाई में देरी हो रही

10 पायलट समर्थक मंत्री बोले: हम वेट एंड वॉच में, मंत्री मुरारीलाल ने कहा- मैं सचिन के साथ, हाईकमान जल्द फैसला करेगा।

11 जयपुर में योजना भवन के बेसमेंट में मिली दो करोड़ से ज्यादा की नकदी, एक किलो सोना, आठ कर्मचारी हिरासत में।

12 केंद्र ने अध्यादेश लाकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटा, दिल्ली में ट्रांसफर-पोस्टिंग के अधिकार उपराज्यपाल के पास ही रहेंगे; AAP बोली- ये तानाशाही।

13 राजस्थान के लिए फिर संकटमोचन बने शिमरोन हेटमायर, पंजाब को 4 विकेट से मिली हार।

सोना + ६६७= ६०,३९०

चांदी + १,२०७ = ७३,३५०

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments