बुधवार, सितम्बर 11, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमअपना देशटेक लॉन्चदेश की खबरें एक नजर में

देश की खबरें एक नजर में

[1/10, 5:17 pm] +91 6394 651 091: गोण्डा में ट्रिपल मर्डर
खरगूपुर में महिला व उस की दो बेटियों की हत्या
26 वर्षीय महिला और उस 1 साल और 6 साल की बेटी की बेरहमी से हत्या
आईजी रेंज भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ मौक़े पर
[1/10, 5:17 pm] +91 6394 651 091: ब्रेकिंग दिल्ली

किसानों ने सत्याग्रह के लिए सुप्रीम कोर्ट से मांगी इजाजत,

किसान महापंचायत ने सुप्रीम कोर्ट से इजाज़त मांगी,

जंतर मंतर पर सत्याग्रह करने की सुप्रीम कोर्ट से इजाज़त मांगी,

किसानों के एक समूह ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की,

पहले सुप्रीम कोर्ट ने संयुक्त किसान मोर्चा को अनुमति दी थी।
[1/10, 5:17 pm] +91 6394 651 091: लखनऊ

विशेष सचिव गोपाल कृष्ण को मिला सेवा विस्तार,

गोपाल कृष्ण को 6 महीने का और सेवा विस्तार मिला,

प्रदेश शासन ने 6 महीने के लिए सेवा बढ़ाई,

30 सितंबर को पूरा हो रहा था सेवा विस्तार,

मुख्यमंत्री योगी की मंजूरी के बाद बढ़ाई सेवा,

31 मार्च 2022 तक मिला सेवा विस्तार,

कृष्ण गोपाल कैबिनेट कार्रवाई के विशेषज्ञ माने जाते हैं,

हर 6 महीने बाद शासन उन्हें सेवा विस्तार देता है।
[1/10, 5:17 pm] +91 6394 651 091: ब्रेकिंग मेरठ

जयंत चौधरी का वेस्ट यूपी दौरा अगले हफ्ते से शुरू,

6 अक्टूबर को सिसौली जायेगें जयंत चौधरी,

सिसौली में आयोजित है किसान जागृति दिवस,

7 अक्टूबर को हापुड़ के नूरपुर में है कार्यक्रम,

अलीगढ़ के खैर में भी रालोद प्रमुख का है कार्यक्रम,

2022 चुनाव के मद्देनजर रालोद का अभियान जारी।
[1/10, 5:17 pm] +91 6394 651 091: लखनऊ

केजीएमयू में डेढ़ साल बाद फिर अंगदान शुरू,

अंगदान शुरू होने से गंभीर मरीजों को मिलेगा नया जीवन,

हादसे में घायल होकर ब्रेन डेड व्यक्ति से दो को मिलेगी रोशनी,

लिवर और गुर्दा मरीजों को नया जीवन देने की मुहिम शुरू।
[1/10, 5:17 pm] +91 6394 651 091: लखनऊ

व्यवसायिक वाहन मालिकों के लिए राहत की खबर,

बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाले व्यवसायिक वाहनों को जुर्माने से छूट,

लखनऊ में बिना ऐसे नंबर प्लेट वाले एक लाख वाहन,

30 सितंबर तक व्यवसायिक वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की दी गई थी मोहलत,

1 अक्टूबर से वाहनों की चेकिंग में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं होने पर चेतावनी देकर छोड़ा जाएगा।
[1/10, 5:17 pm] +91 6394 651 091: लखनऊ- लापरवाह अधिकारी फंसे

CM योगी के आदेश के बाद फंसे लापरवाह अधिकारी

रियलिटी चेक में फेल हुए 14 कलेक्टर-16 कप्तान

CM के आदेश के बाद औचक लैंडलाइन फोन पर सम्पर्क कर जानी गई अधिकारियों की लोकेशन

जिलाधिकारियों की रियलिटी जानने मुख्यमंत्री कार्यालय और मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा किया गया था फोन

पुलिस विभाग की स्थिति जानने के लिए अपर मुख्य सचिव (गृह) डीजीपी कार्यालय, व एडीजी लॉ & ऑर्डर कार्यालय से किया गया था फोन

दो बार चेक की गई स्थिति, पहली बार सुबह साढ़े 9 बजे, दूसरी बार 10 बजे के बाद बेसिक फोन के माध्यम से जानी गई अधिकारियों की लोकेशन

गैरहाजिर डीएम/पुलिस कप्तान को नोटिस जारी, देना होगा स्पष्टीकरण
[1/10, 5:17 pm] +91 6394 651 091: लखनऊ

केजीएमयू में मानकों पर खरे नहीं 12 विभाग,

कई पीजी पाठ्यक्रमों पर मंडरा रहे संकट के बादल,

कई विभागों में निर्धारित संख्या से कम शिक्षक,

कार्डियक एनएसथीसिया, क्लीनिकल इम्यूनोलॉजी, एमरजैंसी मेडिसिन, इंडाक्राईनोलॉजी ऑर्गन ट्रांसप्लांट जैसे कई विभागों में है कम शिक्षक,

केजीएमयू में करीब 6 विभागों में नहीं है विभागाध्यक्ष,

नेफ्रोलॉजी, इंडाक्राईनोलॉजी और स्पोर्ट्स मेडिसिन में नहीं है विभागाध्यक्ष,

दूसरे विभाग के शिक्षक विभागाध्यक्ष के रूप में संभाल रहे व्यवस्था,

केजीएमयू के ट्रॉमाटोलॉजी एंड सर्जरी विभाग में एम.एस पाठ्यक्रम शुरू करने का प्रस्ताव राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने किया खारिज।
[1/10, 5:17 pm] +91 6394 651 091: कांग्रेस के पूर्व एमएलसी सिराज मेहंदी बोले- सोनिया गांधी पुत्र मोह में फंसी राहुल-प्रियंका कांग्रेस को बर्बाद कर रहे राहुल गांधी ने एक जोकर को पंजाब की कमान सौंप दी है जिसका खामियाजा कांग्रेस के सामने है

पंजाब में जोकर को और यूपी में लल्लू को कांग्रेस अध्यक्ष बना दिया गया

दोनों ने मिलकर कांग्रेस को खत्म कर दिया है

17 अक्टूबर से कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा होगी शुरू प्रदेश में बस से निकाली जाएगी प्रतिज्ञा यात्रा नवम्बर में लखनऊ में होगा यात्रा का समापन
[1/10, 5:17 pm] +91 6394 651 091: चंदौली- धर्म परिवर्तन कर शादी की तैयारी पड़ी महंगी दूल्हा-दुल्हन और बराती को पुलिस ने हिरासत में लिया जमालपुर की रहने वाली है हिन्दू युवती टांडा कला चन्दौली का रहने वाला है मुस्लिम युवक चकिया में थी शादी की तैयारी चकिया पुलिस से हिरासत में लिया
[1/10, 5:17 pm] +91 6394 651 091: फर्रुखाबाद

बसपा नेता डॉ अनुपम दुबे की मुश्किलें नहीं हो रही कम

अनुपम दुबे पर प्रशासन का कसता जा रहा शिकंजा

हर रोज किसी न किसी मामले में परिवार वालों पर हो रही लगातार एफआईआर दर्ज

बसपा नेता 25 वर्ष पुराने इंस्पेक्टर हत्याकांड के मामले में जनपद मैनपुरी जेल में है बंद

पुलिस ने डॉ अनुपम दुबे के दो भाइयों पर धोखाधड़ी से शस्त्र लाइसेंस बनवाने का कराया मुकदमा दर्ज

बसपा नेता के साथ उनके भाई मोहम्मदाबाद ब्लाक प्रमुख बब्बन दुबे व अनुराग दुबे उर्फ डब्बन दुबे पर हर रोज किसी न किसी मामले हो रही एफआईआर दर्ज

कोतवाली मोहम्मदाबाद में दोनों के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज
[1/10, 5:17 pm] +91 6394 651 091: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्टूबर को सुबह 11 बजे जल जीवन मिशन पर ग्राम पंचायतों और पानी समितियों / ग्राम जल और स्वच्छता समितियों (VWSC) के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करेंगे- प्रधानमंत्री कार्यालय
[1/10, 5:17 pm] +91 6394 651 091: हाईवे हमने नहीं पुलिस ने ब्लॉक कर रखा है सिंघू बॉर्डर पर भी अंदर तक गाड़ियां चल रही हैं आगे के बॉर्डर हटा दें तो गाड़ियां आगे निकल जाएंगी। हमें भी परेशानी है वो रोक देंगे तो हम आगे दिल्ली चले जाएंगे हम चाहते हैं सरकार हमसे बात करके इसका समाधान करे_ किसान नेता राकेश टिकैत
[1/10, 5:17 pm] +91 6394 651 091: लखनऊ- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में बुंदेलखंड के कांग्रेस प्रभारी पूर्व विधायक गयादीन अनुरागी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में हुए शामिल

लखनऊ- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में सहारनपुर से कई पार्षदों ने बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में हुए शामिल

लखनऊ- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में महोबा से विनोद चतुर्वेदी जी पूर्व विधायक उरई, समाजवादी पार्टी में हुए शामिल

लखनऊ- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में सहारनपुर से प्रदीप वर्मा जी ‘गुजर’ (विमुक्त जाति जागरण समिति) अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में हुए शामिल
[1/10, 5:17 pm] +91 6394 651 091: लखनऊ-सपा सुप्रीमो @yadavakhilesh का ट्वीट

मनीष गुप्ता हत्याकांड पर अखिलेश का ट्वीट

पुलिसवालों की अबतक गिरफ़्तारी नहीं-अखिलेश

वो फ़रार नहीं हुए हैं उन्हें फ़रार कराया गया है

कोई आरोपियों को नहीं ख़ुद को बचा रहा-अखिलेश

इसके तार वसूली-तंत्र से जुड़े होने की आशंका है

ज़ीरो टालरेंस भी भाजपाई जुमला है- अखिलेश
[1/10, 5:17 pm] +91 6394 651 091: ग़ाज़ियाबाद-विधायक अमनमणि त्रिपाठी पर मुकदमा दर्ज

पिता अमरमणि त्रिपाठी पर भी मुकदमा दर्ज

अमनमणि की सास की शिकायत पर केस दर्ज

सीबीआई कोर्ट के बाहर धमकी देने का आरोप

हत्याकांड में गवाही न देने के लिए दी धमकी

कविनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया
[1/10, 5:17 pm] +91 6394 651 091: गोरखपुर

*गोरखपुर *मॉडल शाप पर कर्मचारी की हत्या के मामले में सीओ को हटाया गया, एसओ लाइन हाजिर किये गए रामगड़ताल sho के के राणा लाइन हाजिर हुए गुंडों ने हाकी डंडो से पीटकर बीती रात की थी मॉडल शाप कर्मचारी की हत्या*
[1/10, 5:17 pm] +91 6394 651 091: देश में पेट्रोल-डीजल में आज भी जबरदस्त उछाल

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.89 रुपये प्रति लीटर हुई तो वहीं डीजल 90.17 रुपये प्रति लीटर हुआ महंगा
[1/10, 5:17 pm] +91 6394 651 091: 2008 बंगलुरू ब्लास्ट आरोपी अब्दुल नज़ीर मदनी की याचिका खारिज

गृह राज्य केरल में रहने देने की अनुमति मांगी थी

उसके वकील प्रशांत भूषण का कहना था कि ज़मानत देते समय बंगलुरू में रहने की लगाई शर्त हटा देनी चाहिए

कर्नाटक सरकार ने कहा- केरल जाकर गवाहों को प्रभावित करना चाहता है मदनी
[1/10, 5:17 pm] +91 6394 651 091: अयोध्या

धर्म परिवर्तन की सूचना पर जिला प्रशासन का छापा

एस डी एम सीओ और तहसीलदार ने मारा छापा

बीकापुर कोतवाली के चांदपुर गांव में धर्म परिवर्तन की सूचना पर छापा

40 से ज्यादा लोग पकड़े गए, महिलाएं भी हिरासत में
[1/10, 5:17 pm] +91 6394 651 091: लखनऊ

काकोरी थाना क्षेत्र के दुबग्गा में एक पिता की शर्मनाक करतूत

नाबालिग बेटी के साथ किया जबरन दुष्कर्म

जानकारी होने पर दादी ने की पुलिस से शिकायत

पुलिस ने आरोपी पिता को किया गिरफ्तार
[1/10, 5:17 pm] +91 6394 651 091: अयोध्या

परमहंस आचार्य ने बुलाई सनातन धर्म संसद

29 राज्यों के हिंदूवादी संगठनों के प्रतिनिधि आज धर्म संसद में शामिल

परमहंस आचार्य ने 2 अक्टूबर को दिन में 12:00 बजे तक भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित नहीं किए जाने पर जलसमाधि लेने की घोषणा की है
[1/10, 5:17 pm] +91 6394 651 091: बाराबंकी की 4 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार बदल सकती है भाजपा: सूत्र

जैदपुर, रामनगर, कुर्सी व सदर सीट पर प्रत्याशी बदल सकती है भाजपा: सूत्र

बाराबंकी सदर सीट से किसी महिला प्रत्याशी को मिल सकता है मौका
[1/10, 5:17 pm] +91 6394 651 091: दिल्ली

पीएम मोदी 7 अक्टूबर को जाएंगे उत्तराखंड

बाबा केदारनाथ धाम जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी

7 अक्टूबर को संवैधानिक पद पर 20 साल होंगें पूरे

7 अक्टूबर 2001 में सीएम पद की शपथ ली थी

20 साल पूरे होने पर केदारनाथ में पूजन अर्चन करेंगे पीएम मोदी

ऋषिकेश में परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे पीएम मोदी
[1/10, 5:17 pm] +91 6394 651 091: लखनऊ

दारुल उलूम फरंगी महल से आया बयान

फरंगी महल के प्रवक्ता मौलाना सुफियान निज़ामी का बयान

धार्मिक स्थल में वायरल वीडियो पर बड़ा बयान

धार्मिक स्थलों का सम्मान करना सबका फ़र्ज़ है-निज़ामी

हम सब को मिलकर ऐसे वीडियो का विरोध करना चाहिए-निज़ामी

हमारे मुल्क की संस्कृति का प्रतीक होती है इबादतगाहे-निज़ामी

हैरत की बात है डांस का वीडियो इबादतगाह में बनाया जा रहा है-निज़ामी

ऐसा कृत्य हमारे मुल्क की संस्कृति और तहजीब के खिलाफ है-निजामी

एक बार फिर खड़े हो रहे लखनऊ एडमिनिस्ट्रेशन पर सवालिया निशान

बड़े इमामबाड़े के अंदर वायरल डान्स वीडियो को लेकर धर्मगुरुओं द्वारा लगातार जतायी जा रही आपत्ति

ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड की सेक्रेटरी मौलाना यासूब अब्बास ने जारी किया बयान

मौलाना यासूब अब्बास लखनऊ के DM अभिषेक प्रकाश पर भड़के

हुसैनाबाद ट्रस्ट के चेयरमैन हैं लखनऊ के DM अभिषेक प्रकाश

लखनऊ के DM के चेयरमैन होते हुए बड़े इमामबाड़े की पवित्रता को रौंदा जा रहा है- यासूब अब्बास

मौलाना यासूब अब्बास ने की बड़े इमामबाड़े में टूरिस्टों पर रोक लगाने की माँग

बड़ा इमामबाड़ा एक धार्मिक स्थल है कोई टूरिस्ट प्लेस नहीं, बड़े इमामबाड़े में टूरिस्टों के आने पर तुरंत रोक लगायी जाए- यासूब अब्बास

लखनऊ वापस लौटने पर विरोध प्रदर्शन करेंगे मौलाना यासूब अब्बास

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

Hindi