न्यूज़ समय तक कानपुर कलम एक स्वैच्छिक संस्था एवं गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल ने सजाया अटल घाट देव दीपावली के पावन पर्व पर अटल घाट में उत्तर प्रदेश पर्यटन की ओर से देव दीपावली का वृहद आयोजन किया गया इस आयोजन में कलम एक स्वैच्छिक संस्था एवं गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल ने रंगोली बनाकर दिए से सजाकर दीपोत्सव को और दिव्य एवं भव्य बनाया। संस्था के विद्यार्थी विधि, नव्या, दीपांशी, वंशिका, एवं हैंसी ने अपनी सुंदर रंगोली से सभी दर्शकों का मन मोह लिया । बृजवासी भजन गायक ने भजनों से कार्यक्रम में श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया आतिशबाजी से आसमान रंगीन हो गया सभी संस्थाओं को रंगोली बनाने के लिए मोमेंटो देकर प्रोत्साहित किया गया सभी ने गंगा में दीपदान भी किया बिठूर से आए आचार्य कालीचरण दीक्षित ने गंगा जी की भव्य आरती की।कार्यक्रम में कलम एक स्वैच्छिक संस्था के वीरेंद्र मिश्रा उपाध्यक्ष डॉ सारिका त्रिवेदी,सचिव डॉ विपिन शुक्ला,गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल गंगागंज पनकी से प्रबंधक भानु प्रताप एवं विद्यालय स्टाफ बच्चे मौजूद रहे।