न्यूज़ समय तक फतेहपुर देवमई: सीसी सड़क निर्माण में गड़बड़ी और बाल मजदूरी का वीडियो वायरल, प्रशासन मौनफतेहपुर– देवमई ब्लाक के दिलावलपुर मजरा मुरारपुर ग्राम पंचायत में 225 मीटर लंबी सीसी सड़क का निर्माण कार्य जारी है, जिसे विधायक निधि से कराया जा रहा है। लेकिन इस निर्माण कार्य पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने ठेकेदार पर लापरवाही और मानकों की अनदेखी के आरोप लगाए हैं।गुणवत्ता पर उठे सवाल, जल्द टूट सकती है सड़कग्रामीणों के मुताबिक, सीमेंट और गिट्टी का सही अनुपात नहीं रखा जा रहा है, जिससे सड़क की मजबूती पर संदेह है। निर्माण स्थल पर सामग्री की गुणवत्ता खराब बताई जा रही है, और सड़क के जल्द ही क्षतिग्रस्त होने की आशंका जताई जा रही है।बाल मजदूरी का वीडियो वायरल, प्रशासन बेखबरइस सड़क निर्माण से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बालक ईंटें उठाकर राजमिस्त्री के पास रखता नजर आ रहा है। वीडियो में आरसीसी सीमेंटेड सड़क के किनारे ईंटों की चिनाई का काम चलता दिख रहा है। हालांकि, हम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते, लेकिन इसे लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है।ग्रामीणों की मांग – हो निष्पक्ष जांचगांव के जागरूक नागरिकों ने प्रशासन से इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। लोगों का कहना है कि यदि कार्य में गड़बड़ी साबित होती है, तो ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। ग्रामीणों ने बाल मजदूरी के मामले में भी उचित कदम उठाने की अपील की है।प्रशासन की चुप्पी से बढ़ी चिंताअब सवाल यह है कि क्या प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेगा या यह भी अन्य शिकायतों की तरह दबकर रह जाएगा? ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी धन की बर्बादी और बाल मजदूरी जैसे मामलों में सख्त कार्रवाई जरूरी है। अब देखना होगा कि जिम्मेदार अधिकारी क्या कदम उठाते हैं।