संवाददाता यज्ञ दत्त श्रीमाली
न्यूज़ समय तक जालौर जानकारी के अनुसार, सांचौर के हरियाली गांव के रहने वाले सुरेश कुमार के परिवार में शादी समारोह था। बेटी पूजा की शादी बालोतरा निवासी सुनील के साथ तय की गई थी। मंगलवार देर रात बारात हरियाली पहुंची। परंपरा के अनुसार, दूल्हे को तोरण तक घोड़ी पर जाना था। इसे लेकर दबंग युवकों ने पहले ही परिवार को धमकी दी थी कि दूल्हे को घाड़ी पर नहीं बैठने देंगे। विवाद से बचने के लिए परिवार ने मात्र 50 फीट की दूरी तक घोड़ी पर चलकर रस्म पूरी करने की योजना बनाई थी। लेकिन, रस्म से पहले रात करी साढ़े 11 बजे चार युवक वहां पहुंचे और परिवार के सदस्यों के साथ गाली-गलौज करने लगे। इस दौरान वे घोड़ी छीनकर भाग गए।