मैनपुरी ब्रेकिंग -रिपोर्टर- ज़हीर खान मैनपुरी- दिव्यांग की जमीन पर दबंग मुकेश प्रधान कर रहा है कब्जादबंग भू माफियाओं द्वारा दिव्यांग की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है पीड़ित दिव्यांग अपने परिवार सहित एसपी कार्यालय पहुंचा बेशकीमती जमीन को हड़पना चाहता है दबंग माफिया दिव्यांग ने दबंग माफिया के खिलाफ एएसपी से लगाई गुहार एएसपी ने पीड़ित को दिलाया न्याय का भरोसा दिव्यांग की जमींन भोगांव रोड पर स्थित है पीड़ित की जमीन पर जहां पर आए दिन दबंग भू माफिया तमाम लोगों के साथ आकर जमीन पर कब्जा करने का प्रयास करते हैं पीड़ित दिव्यांग साथ आए दिन दबंग करते है मारपीट पूरा मामला थाना भोंगाव क्षेत्र इलाके की घटना है वाइट – धनदेवी दिव्यांग की मां वाइट – इतवारी लाल राजपूत दिव्यांग