न्यूज़ समय तक दिल्ली गजियाबादके भूकंप से कम रही तीव्रताआज आए भूकंप की तीव्रता 2.8 रही और यह धरती से 10 किलोमीटर की गहराई में था। जबकि दिल्ली के धौला कुआँ में आए भूकंप की तीव्रता 4 थी और यह जमीन से 5 किलोमीटर गहरा था। इस कारण दिल्ली के भूकंप को ज्यादा लोगों द्वारा महसूस किया गया था। उस समय सुबह का माहौल था और लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया था। पीएम मोदी ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लोगों से आफ्टर शॉक से लोगों को सावधान रहने की भी बात कही थी।ये भी पढ़ें:केएमपी के जरिए दिल्ली को चारों तरफ से घरेंगे किसान, राकेश टिकैत का ऐलान दिल्ली भूकंप पर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राष्ट्रीय राजधानी में आए भूकंप के झटकों पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि दिल्ली और आस-पास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। उन्होंने सभी से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने तथा संभावित झटकों के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया और कहा कि अधिकारी स्थिति पर कड़ी नज़र रख रहे हैं।जानिए किस भूकंपीय जोन आती है राजधानी दिल्ली आपको बता दें कि दिल्ली को भारत के भूकंपीय ज़ोनिंग मानचित्र में भूकंपीय क्षेत्र IV माना जाता है, जो इसे देश में दूसरी सबसे ऊँची श्रेणी बनाता है। उल्लेखनीय है कि राजधानी भूकंपीय रूप से सक्रिय हिमालय टकराव क्षेत्र से लगभग 250 किलोमीटर दूर स्थित है और दूर-दूर और निकट-क्षेत्र के भूकंपों से अक्सर हिलती रहती है।