[28/9, 7:45 pm] +91 6394 651 091: *लखनऊ-प्रमोद तिवारी,आराधना मिश्रा पर मुकदमा मामला*BJP सरकार पर फर्जी मुकदमे कराने का आरोपगवर्नर को संबोधित ज्ञापन DM को देंगे कांग्रेसीमामले की न्यायिक जांच कराने की कर रहे मांग[28/9, 7:45 pm] +91 6394 651 091: *सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चली पूछताछ*पहले से तैयार किए गए सवालों की सूची से सवाल पूछेज्यादातर सवालों का आनंद गिरि ने जवाब दियाकुछ सवालों का उत्तर हां और नहीं में ही दियाकुछ जवाब आनंद गिरि ने सिर हिलाकर दियाकथित वीडियो,सीडी के बारे में भी पूछताछ की[28/9, 7:45 pm] +91 6394 651 091: *प्रयागराज*महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत का मामलाआरोपियों से CBI ने 8 घंटे तक कड़ी पूछताछ कीपुलिस लाइन गेस्ट हाउस में पूछताछ की गईसीबीआई के अधिकारियों ने कड़ी पूछताछ कीसभी आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ की गईआनन्द गिरि, आद्या तिवारी,संदीप तिवारी से पूछताछ[28/9, 7:45 pm] +91 6394 651 091: *दिल्ली-पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा से जुड़ी खबर*CBI जांच के खिलाफ ममता सरकार की याचिकाSC ने बंगाल सरकार की याचिका पर नोटिस जारी कियाSC में मामले की अगली सुनवाई 7 अक्टूबर को होगी[28/9, 7:45 pm] +91 6394 651 091: *दिल्ली-कैप्टन और अमित शाह की आज नहीं होगी मुलाकात*कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार ने दी जानकारीकैप्टन दिल्ली के निजी दौरे पर हैं- रवीन ठुकरालकैप्टन साहब कुछ दोस्तों से मिलेंगे – रवीन ठुकरालनए सीएम के लिए कपूरथला हाउस भी खाली करेंगे-ठुकरालअनावश्यक अटकलें लगाने की जरूरत नहीं है- ठुकराल[28/9, 7:45 pm] +91 6394 651 091: *लखनऊ-2 अक्टूबर से स्वच्छ भारत अभियान चलाएगी बीजेपी*2 से 31 अक्टूबर तक चलेगा विशेष स्वच्छता अभियानकेंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर महाभियान की शुरुआत करेंगेप्रयागराज से महाभियान की शुरुआत करेंगे अनुराग ठाकुरडिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी साथ रहेंगे मौजूद[28/9, 7:45 pm] +91 6394 651 091: *लखनऊ-PSPL चीफ़ शिवपाल सिंह यादव का बयान*कहा हमने @samajwadiparty के गठबंधन के सारे प्रयास कर लिए अब इंतजार अखिलेश यादव के जवाब का है अगर कोई जवाब नहीं मिला तो हमारी पार्टी उत्तर प्रदेशकी 403 विधानसभा से चुनाव लड़ेगी 11 अक्टूबर तक जवाब का रहेगा इंतजार[28/9, 7:45 pm] +91 6394 651 091: *आगरा-सांसद रामशंकर कठेरिया कोर्ट में पेश हुए*न्यायालय ने जारी किया था NBWतारीख पर न्यायालय में नहीं हुए थे हाजिर2009 में प्रदर्शन के दौरान रोकी थी ट्रेनहाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर हुआ था प्रदर्शनएमपी/एमएलए कोर्ट में हाजिर हुए कठेरिया[28/9, 7:45 pm] +91 6394 651 091: *कानपुर के आईएएस इफ्तखारुद्दीन के मामले में शासन द्वारा एसआईटी से जांच के आदेश दिए गए हैं* एसआईटी के अध्यक्ष डीजी सीबीसीआईडी जीएल मीणा होंगे एवं सदस्य एडीजी ज़ोन भानु भास्कर होंगेएसआईटी अपनी रिपोर्ट 7 दिन में शासन को प्रेषित करेगा-ACS[28/9, 7:45 pm] +91 6394 651 091: *भाजपा विशेष निगरानी समिति सदस्य के स्कॉर्ट के सिपाहियों में जमकर हुई उठा- फटकी, एक दूसरे के ऊपर तानी राइफलें*पीडब्ल्यूडी के डाक बंगले में आए स्कॉर्ट में हुआ हंगामाSP हमीरपुर कमलेश दीक्षित ने मामले का संज्ञान लेकर तत्काल प्रभाव से सिपाही को किया गया निलंबित[28/9, 7:45 pm] +91 6394 651 091: *दिल्ली-BJP में शामिल होंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह*दिल्ली में आज अमित शाह और जेपी नड्डा से मिलेंगेCM पद से इस्तीफे के बाद भाजपा को बताया था विकल्प[28/9, 7:45 pm] +91 6394 651 091: *लखनऊ-बीएसपी सुप्रीमो @Mayawati ने ट्वीट किया*दलित बच्ची का शव खेत में मिलने का मामलाअलीगढ़ में दलित बच्ची का शव खेत में मिला-मायापरिवार ने रेप और हत्या की आशंका जताई- मायायह घटना अति गम्भीर व दुखद है – मायावती सरकार इस मामले की सही से जांच कराए- मायाBSP की मांग कि पीड़ित परिवार को न्याय मिले-माया[28/9, 7:45 pm] +91 6394 651 091: *एटा-SDM अलंकार अग्निहोत्री के आवास पर वसूली मामला*खबर चलाने वाले पत्रकार पर अर्दली ने केस दर्ज करायाएसडीएम का अर्दली रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुआ थाअपने घूसखोर अर्दली की मदद कर रहे हैं SDM सदरSDM सदर के आवास पर ही ली जा रही थी रिश्वतघूसखोर अर्दली ने पत्रकार पर फर्जी मुकदमा लिखायाघूसखोरी के वीडियो पर SDM अलंकार अग्निहोत्री तिलमिलाएएटा में एसडीएम सदर आवास में घूसखोरी पर बवालSDM ने पुलिस पर दबाव डालकर पत्रकार पर केस लिखवायामीडिया की आवाज दबाने में जुटे एटा के एसडीएम[28/9, 7:45 pm] +91 6394 651 091: *दिल्ली-चुनाव से पहले यूपी सरकार ने याचिका वापस ली*चीनी मिलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट से याचिका वापसमायावती सरकार ने 2010 में याचिका दायर की थीइलाहाबाद HC के फैसले के खिलाफ याचिका दायर की थीयूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दी जानकारीUP चीनी उपक्रम अधिनियम 1971 में प्रावधान खत्म करेंगेसंशोधन के विवादास्पद प्रावधान खत्म करना चाहते हैंये प्रावधान विनिवेश, बिक्री का मार्ग प्रशस्त करते हैंयूपी राज्य चीनी निगम लिमिटेड की मिलों का मामलाHC ने लैंड यूज बदलने,बंद करने पर आदेश दिया थाबदलाव के लिए सरकार कानून पारित नहीं कर सकती थी[28/9, 7:45 pm] +91 6394 651 091: *कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने ट्वीट कर लिखा ‘कैप्टन दिल्ली के निजी दौरे पर हैं* वह कुछ दोस्तों से मिलेंगे और नए सीएम के लिए कपूरथला हाउस को भी खाली करेंगे अनावश्यक अटकलें लगाने की जरूरत नहीं है *नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा*कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि मैं पंजाब के भविष्य और पंजाब के कल्याण के एजेंडे के साथ समझौतानहीं कर सकता। ऐसे में, मैं पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं