दिनदहाड़े स्कूली छात्र को पीट- पीट कर हत्यारों ने उतारा मौत के घाट बुझ गया घर का चिराग
न्यूज़ समय तक
रिपोर्टर रमाकांत तिवारी
शंकरगढ़ प्रयागराज
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर खीरी थाना क्षेत्र अंतर्गत परमानंद इंटर कॉलेज के छात्र की स्कूली छात्रों द्वारा पटरी व डंडों से पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को किसी बात को लेकर छात्रों में आपसी विवाद हो गया स्कूल में छुट्टी होने के बाद घर लौटते वक्त स्कूल के ही छात्रों ने उसे घेर लिया और इस कदर पिटाई कर दी कि छात्र काल के गाल में समा गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। परिजन घटना स्थल पर पहुंचकर दहाड़ मार कर रोने लगे। ग्रामीणो व परिजनों ने शव को खीरी चौराहे पर रखकर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे भारी भीड़ की बदौलत आवा गमन ठप हो गया। सूचना पर पहुंची मुकामी पुलिस ने ग्रामीणों व परिजनों को समझा बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एस आर्यन चीरघर प्रयागराज भेज दिया। बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पुलिस फोर्स तैनात रही। बता दे कि खीरी थाना क्षेत्र के पूरा दत्तू गांव निवासी सत्यम शर्मा उम्र लगभग 15 वर्ष पुत्र मनोकामना शर्मा परमानंद इंटर कॉलेज में कक्षा दसवीं का छात्र था। घटना को अंजाम देने के बाद के बाद हत्यारे छात्र फरार हो गए, मुकामी पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।