शनिवार, जून 3, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुरदार्शनिक स्थल बना कल्याणपुर थाना ।

दार्शनिक स्थल बना कल्याणपुर थाना ।

न्यूज समय तक

दार्शनिक स्थल बना कल्याणपुर थाना शाम ढलते ही लगता मजमा।

श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो चीफ फतेहपुर।

फतेहपुर, 20 अप्रैल। जनपद का एक थाना इस समय पर्यटक स्थल बन चुका है। शाम ढलते ही पूरा थाना परिसर और मैदान दूधिया रोशनी में नहा जाता है। सुबह शाम बच्चों की टोलियां इस थाना परिसर में बने झूले में झूलते और हंसते खेलते नजर आते हैं। आसपास के ग्रामीण थाने के भीतर बने पार्क में बैठने और उसकी शोभा देखने के लिए सुबह शाम आते रहते हैं। जी हां पर्यटक स्थल के रूप में विकसित हो चुके इस थाने का नाम है कल्याणपुर। खास बात यह है कि पूरी इमारत और परिसर और बच्चों के उछलने कूदने कि मौजूद सुविधा किसी सरकारी बजट से नहीं बल्कि जन सहयोग से उपलब्ध हुई है। कहते हैं कि नौकरी के साथ-साथ जनता की सेवा और कुछ कर गुजरने का दिल में जज्बा हो तो कोई काम असंभव नहीं। थाने में आने वाले अधिकारी, पीड़ित और जनता सबसे पहले थाने के रूप रंग और उसकी सजावट को देखकर तारीफ करने से नहीं रह पाते क्योंकि इतना सुंदर और आलीशान थाना पुलिस जिले में नहीं है। जनता के सहयोग से इसे सजाने संवारने और लगभग पर्यटन स्थल रूप देने वाले थाना अध्यक्ष नीरज यादव की प्रशंसा हो रही है। बताते हैं कि नीरज यादव इसके पहले गाजीपुर थाने में तैनाती के दौरान मंदिर का जीर्णाेद्धार करवाया था। कई महीने बकेवर थाने की बागडोर संभालने के बाद असोथर थाने में तैनाती के दौरान यादव ने चौतरफा खुले थाना परिसर को चहारदीवारी बनवाने का काम किया था। कल्याणपुर थाने की बागडोर संभालते ही नीरज यादव ने सबसे पहले अपराधियों की खबर लेनी शुरू की। उन्होंने क्षेत्र में सबसे पहले अपराधियों की सूची बनवाई और फिर उनके ऊपर कार्यवाही शुरू कर दी। इसी दौरान उन्होंने ग्राम प्रधानों संभ्रांत नागरिकों और समाज सेवा से जुड़े लोगों से थाना परिसर की स्थिति सुधारने के लिए सहयोग देने का आग्रह किया। उनके इस आग्रह को स्वीकार करते हुए संबंधित सामग्री और निःशुल्क श्रम देने वालों के हाथ आगे बढ़ गए। इसे सजाने संवारने में करीब 5 महीने का वक्त लगा। शाम ढलते ही कल्याणपुर थाने की सुंदरता देखते ही बनती है। जनपद में इस समय पर्यटक स्थल के रूप में केवल पंडित अटल बिहारी वाजपेई पार्क ही इसे चुनौती दे सकता है। हालांकि इन दोनों पार्कों में जमीन आसमान का अंतर इसलिए है कि अटल बिहारी वाजपेई पार्क पूरी तरह सरकारी धनराशि और कल्याणपुर थाने का सुंदरीकरण थानाध्यक्ष यादव ने जन सहयोग से कराया। कल्याणपुर थाने का कायाकल्प कराकर यादगार बनाने वाले थाना अध्यक्ष नीरज यादव फतेहपुर आने से पहले बांदा जनपद में तैनात थे। बांदा जनपद में तैनाती के दौरान आतंक का पर्याय बने अंबिका पटेल उर्फ बलखड़िया जिसके ऊपर सरकार ने 500000 रूपये का इनाम रखा था, के खात्मे के लिए नीरज यादव ने अपनी जान की बाजी लगा दी। बलखड़िया को आखिरकार उन्होंने एक मुठभेड़ में धराशाई करके उसके आतंक से आम जनता को निजात दिलाई। सरकार ने यादों को सम्मानित करते हुए प्रोन्नति देकर पुणे इंस्पेक्टर बना दिया। प्रतिक्रिया मांगे जाने पर पुलिस कप्तान राजेश कुमार सिंह ने कल्याणपुर थाने का जन सहयोग से सुंदरीकृत कराने वाले थाना अध्यक्ष नीरज यादव की प्रशंसा करते हुए कहां की दूसरे थानेदारों को भी उन से सीख लेनी चाहिए।👉 *थाना हमारा घर-नीरज यादव* कल्याणपुर थाने को आकर्षित और सुंदर बनाने वाले थाना अध्यक्ष नीरज यादव इसका श्रेय अपने ऊपर नहीं लेना चाहते हैं। पॅूछे जाने पर यादव ने कहा कि प्रशंसा उनकी होनी चाहिए जिन्होंने थाना परिसर को सजाने संवारने में दिल खोलकर और कड़ी मेहनत करके अपना सहयोग दिया है। सवालों के जवाब में थाना अध्यक्ष नीरज यादव ने कहां की यह हमारा घर है। मैं इसे अपना फर्ज मानता हूं कि जहां रहूं उसे अपना घर मानकर सजाता संभालता रहूं। इसके पहले भी वह गाजीपुर तथा असोथर में जन सहयोग से काम करा चुके हैं। ऐसा कराने से उन्हें यह सुकून मिलता है कि पीड़ितों और जनता की कानूनी दायरे में रहकर मद्द करने के साथ-साथ कुछ अच्छा कार्य भी किया जाना चाहिए।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments