शनिवार, सितम्बर 14, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमअपना देशदारुल उलूम फरंगी महल से आया बयान फरंगी महल

दारुल उलूम फरंगी महल से आया बयान फरंगी महल

न्यूज़ समय तक

लखनऊ दारुल उलूम फरंगी महल से आया बयान फरंगी महल के प्रवक्ता मौलाना सुफियान निज़ामी का बयानधार्मिक स्थल में वायरल वीडियो पर बड़ा बयानधार्मिक स्थलों का सम्मान करना सबका फ़र्ज़ है-निज़ामीहम सब को मिलकर ऐसे वीडियो का विरोध करना चाहिए-निज़ामीहमारे मुल्क की संस्कृति का प्रतीक होती है इबादतगाहे-निज़ामीहैरत की बात है डांस का वीडियो इबादतगाह में बनाया जा रहा है-निज़ामीऐसा कृत्य हमारे मुल्क की संस्कृति और तहजीब के खिलाफ है-निजामी*एक बार फिर खड़े हो रहे लखनऊ एडमिनिस्ट्रेशन पर सवालिया निशान*बड़े इमामबाड़े के अंदर वायरल डान्स वीडियो को लेकर धर्मगुरुओं द्वारा लगातार जतायी जा रही आपत्तिऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड की सेक्रेटरी मौलाना यासूब अब्बास ने जारी किया बयानमौलाना यासूब अब्बास लखनऊ के DM अभिषेक प्रकाश पर भड़केहुसैनाबाद ट्रस्ट के चेयरमैन हैं लखनऊ के DM अभिषेक प्रकाशलखनऊ के DM के चेयरमैन होते हुए बड़े इमामबाड़े की पवित्रता को रौंदा जा रहा है- यासूब अब्बासमौलाना यासूब अब्बास ने की बड़े इमामबाड़े में टूरिस्टों पर रोक लगाने की माँगबड़ा इमामबाड़ा एक धार्मिक स्थल है कोई टूरिस्ट प्लेस नहीं, बड़े इमामबाड़े में टूरिस्टों के आने पर तुरंत रोक लगायी जाए- यासूब अब्बासलखनऊ वापस लौटने पर विरोध प्रदर्शन करेंगे मौलाना यासूब अब्बास

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

Hindi