न्यूज़ समय तक
कानपुर
गुलमोहर अपार्टमेंट की दसवीं मंजिल से गिरी युवती के परिजनों से पोस्टमार्टम हाउस पहुंच मिली महिला मोर्चा अध्यक्षा गुलमोहर अपार्टमेंट की दसवीं मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरी युवती के परिजनों से मिल सांत्वना देने पहुंची महिला मोर्चा कानपुर उत्तर की अध्यक्षा सरोज सिंह हादसे का शिकार हुई मृतका के परिजनों को सांत्वना देते हुए व हर संभव मदद का भरोसा दिलाते हुए उन्होंने कहा कि हम हर परिस्थिति में आपके साथ हमेशा खड़े हैं प्रदेश में योगी की सरकार है जो माताओं बहनों की सुरक्षा के लिए पूर्ण रूप से वचनबद्ध है, किसी भी हालात में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा व उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी इसके लिए महिला मोर्चा जमीनी लड़ाई लड़ेगा मृतका की मां ने रोते बिलखते हुए कहा कि हमें पूर्ण न्याय चाहिए हम अत्यंत गरीब लोग हैं जो प्राइवेट नौकरी करते हुए किसी तरीके अपना जीवन यापन करते हैं छोटी बहन को पढ़ाने लिखाने के लिए मेरी बड़ी बेटी नौकरी करने डेयरी फार्म संचालक के पास गई थी पर हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए संचालक ने उसे 10वीं मंजिल से फेंक दिया सरकार से मेरा अनुरोध है कि दोषियों को फांसी की सजा हो साथ ही साथ हमारे घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व पचास लाख रुपए दिये जाए जिससे हम सुचारू रूप से जीवन यापन कर सकें दुख की इस घड़ी में परिजनों को सांत्वना देने वालों में शोमिल शर्मा,ठाकुर दीपिका सिंह,पूजा चतुर्वेदी, बबिता निगम,किरन तिवारी,सुधा सिंह,अनीता सोनी, शोभा शुक्ला आदि महिला मोर्चा सदस्य उपस्थित रहे