कानपुर:_बर्रा में तेज रफ्तार जिप्सी का दिखा कहर
दवा लेने जा रही मां बेटी और राहगीरों को जीप ने रौंदा
बेटी की हुई दर्दनाक मौत,मां समेत दो महिलाएं हुई गंभीर रूप से घायल
घायल लड़की को टक्कर मरने वाले जीप सवार घायल अवस्था में लेकर पहुंचे हैलेट अस्पताल
अस्पताल में डॉक्टरों ने युवती को किया मृत घोषित,जीप छोड़ कर फरार हुए सभी आरोपी
दोनो घायल महिलाओं का निजी अस्पताल में चल रहा है उपचार
घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना करने वाली गाड़ी को कब्जे में लिया
दुर्घटना करने वाले दोनों युवक गाड़ी छोड़कर हुए फरार
बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा विश्व बैंक भारत गैस एजेंसी के पास की घटना।