न्यूज समय तक
रूरा में एक दरोगा को दी गई हाथ पैर काटने की धमकी, 3 दिन बाद दरोगा की तहरीर पर पंजीकृत हुआ मुकदमा।
कानपुर देहात… रूरा थाना क्षेत्र के काशीपुर चौराहा पर गहलो शराब ठेका के पास सड़क के किनारे बुधवार को दुकान पर कुछ लोग शराब पी रहे थे उसी दौरान गश्त पर निकले दरोगा ने उन्हें वहां से भगा दिया इसके बाद दरोगा के मोबाइल पर फोन करके उसने गांव आने पर हाथ काट लेने की धमकी दी 3 दिन बाद दरोगा की तहरीर पर थाना रूरा में उपरोक्त मामले का अभियोग दर्ज हुआ है…. प्राप्त जानकारी के आधार पर बुधवार को गश्त के दौरान उपनिरीक्षक अनूप पांडे ने गहलो शराब ठेके के पास शराब पी रहे लोगों को भगाया था दोबारा सार्वजनिक रूप से शराब पीते हुए मिलने पर कार्यवाही की चेतावनी देकर वह आगे माखन पुरवा गांव की ओर चले गए थे थोड़ी देर बाद उनके मोबाइल पर निजामतपुर गांव निवासी हिमांशु पुत्र विनोद का फोन आया और उसने भद्दी भद्दी गालियां देते हुए दरोगा को गांव आने पर हाथ पैर काट कर जान से मारने की धमकी दी गई थाना प्रभारी रूरा ने बताया कि दरोगा की तहरीर के आधार पर उपरोक्त युवक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर के मामले की जांच शुरू की गई है