दबंग पर कोई कार्यवाही ना होने के कारण पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को दिया शिकायती पत्र
श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो फतेहपुर
फतेहपुर योगी सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद भी प्रदेश में कानून व्यवस्था सही होने का नाम नहीं ले रही है जहां प्रदेश में इतनी समय दबंगों का कहर लगातार बरकरार है जहां आपको बताते चलें की जनपद के थाना थरियांव क्षेत्र के अंतर्गत रसूलपुर भभैचा गांव के निवासी दूधनाथ सिंह ने पुलिस अधीक्षक को एक तहरीर देते हुए बताया कि 9 अगस्त को गांव के अभियुक्त कुलदीप सिंह,रामबाबू,राम सिंह व फूलचंद ने पीड़ित की जमीन पर अवैध तरीके से पेड़ लगा रहे थे जहां पीड़ित के घर की औरतों ने मना किया तो अभियुक्तगण औरतों को गाली गलौज करने लगे विरोध करने पर सभी एक साथ होकर पीड़ित की पत्नी राधा देवी,बहू राधिका देवी व भाभी रामादेवी को धारदार हथियार से मारा पीटा जिससे उनको गंभीर चोटे आई पीड़ित इसकी सूचना थाना थरियांव में दिया जिसमें उक्त लोगों पर मुकदमा अपराध संख्या 238/2023 धारा 323,324,506 आईपीसी दर्ज हुई।जहां थाना में एफआईआर दर्ज होने की सूचना अभियुक्त गणों को मिली तो उक्त अभियुक्तगण पीड़ित के घर का ताला तोड़ दिया और गाली गलौज करते हुए घर के अंदर तोड़फोड़ करने लगे और सारा सामान बाहर फेंकने लगे व धमकी देने लगे कि अभी हाथ थोड़ा है अब जान से मार देंगे जहां पीड़ित ने बताया उक्त लोगों के द्वारा घर के बक्से में रखे हुए 105000 जो की आवास बनाने के लिए पैसे रखे हुए थे व सोने की रखी दो चैन एक बेसर चांदी की एक हाफ पेटी व छागल दो जोड़ी तोडिया उठा ले गए जिसकी सूचना पीड़ित ने 9 अगस्त को चौकी हसवा में लिखित तौर पर दिया और 16 अगस्त को पुलिस अधीक्षक फतेहपुर को लिखित तहरीर दिया जहां चौकी इंचार्ज पीड़ित के गांव गए और गांव वालों से बयान लिया और उसके बाद आज तक कोई भी कार्रवाई नही हुई जहां पीड़ित ने बताया कि उक्त लोगों के खिलाफ जिन्होंने बयान दिया है उनको उक्त रामसिंह जान से मारने की धमकी देता है।पीड़ित ने कहा कि अगर अभियुक्त रामसिंह के ऊपर कानूनी कार्रवाई नहीं किया गया तो रामसिंह से पीड़ित,उसका परिवार व पीड़ित के गांव के जो बयान दिए हैं उनके साथ कोई अप्रिय घटना कर सकता है।जहां पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देते हुए उक्त लोगों पर कठोरतम कार्यवाही किए जाने की गुहार लगाई है।।