न्यूज समय तक ब्यूरो शिवकरन शर्मा *दबंगों की दबंगई, पड़ रही है पुलिस पर भारी, सुने पीड़िता की दुःख भरी कहानी उसी की जुबानी*आपको बताते चले कि मामला उत्तर प्रदेश के जनपद इटावा के थाना जसवंतनगर का है जहां पर पीड़िता कृष्णा देवी पत्नी स्वर्गीय राकेश सिंह निवासी सिरहौल, जसवंतनगर, इटावा का आरोप है कि उसी के गांव के दबंग व्यक्ति सुघर सिंह पुत्र जगराम प्रजापति द्वारा 27 सितंबर 2024 को उनके नीम, शहतूत के हरे 5 पेड़ बिना अनुमति के उस समय काट डाले जब वो गांव से बाहर गई थी जब वह दूसरे दिन घर पहुंची तो उन्होंने उनसे पेड़ काटने का कारण पूंछा तो पीड़िता के साथ गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दे डाली, पीड़िता ने पुलिस को लिखित सूचना दी, काफी मशक्कत के बाद पुलिस द्वारा भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 352 व 351(3) तथा फॉरेस्ट (कनर्सवेशन) एक्ट 1980 की धारा 4 व 10 के आधीन मुक़दमा पंजीकृत किया गया, मुकदमा पंजीकरण में हुई देरी, मुकदमे लिखने के एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद अभी तक कोई कार्यवाही न होना, वन विभाग व विवेचन महोदय द्वारा हरी लकड़ी को अपनें कब्जे में न लेना अथवा विवेचना हेतु फोटो, वीडियोग्राफी न कराया जाना कई प्रश्न खड़े करता है, सूत्रों की माने तो दबंगों की दबंगई पड़ रही है पुलिस पर भारी, क्या दबंगों के आगे इटावा पुलिस नतमस्तक है जो पीड़िता को दो सप्ताह बीत जाने के बावजूद भी न्याय नहीं दिला पाई और पीड़िता को जान माल का खतरा बना हुआ है जिससे पीड़िता डरी व सहमी हुई है जो बहुत ही निंदनीय है।सूत्रों के मानें तो यूपी की योगी सरकार जहां महिलाओं के मामले में सख्त है वहीं इटावा पुलिस इस पीड़ित महिला को न्याय दिलाने में सरकार का उपहास उड़ा रही है, सूत्रों का कहना है कि वन विभाग व क्षेत्रीय पुलिस की मिलीभगत व संरक्षण से दबंगो के हौंसले बुलंद हैं क्योंकि पैसे की खनक ने सबका मुंह बंद कर रखा है, आइए सुनाए पीड़िता की दर्द भरी कहानी उसी की जुबानी
