कानपुर। नौबस्ता गल्लामंडी के चबूतरा नंबर 2 में गुरुवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग की चपेट में आने से गेहूं, मूूंगफली और बारदाने की करीब 10 आढ़तों को अपने चपेट में ले लिया। दमकल कर्मियों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 50 लाख का नुकसान होने की संभावना है। डीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि गुरुवार देर रात गल्ला मंडी के चबूतरा नंबर 2 में आग लग गई। देखते ही देखते आग बाकरगंज निवासी प्रदीप गुप्ता, यशोदानगर निवासी मुकेश, विनीत साहू, यशोदानगर निवासी विजय साहनी, विजयनगर निवासी महेश गुप्ता, नौबस्ता निवासी सुरेश जायसवाल, घंटाघर निवासी बबलू राठौर, ज्ञानेश शुक्ला और अनिल पांडेय की आढ़त को अपने चपेट में ले लिया। इससे पहले कि वहां मौजूद पल्लेदार व आढ़ती कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की पलटें उठती देख पल्लेदारों ने घटना की जानकारी पुलिस और दमकल कर्मियों को दी। सूचना के आधे घंटे बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने सबस्टेशन को फोन कर बिजली कटवाई और बचाव कार्य शुरू किया। आग पर काबू पाने के बाद देर रात करीब 12:30 बजे चबूतरा नंबर दो को छोड़कर बाकी बिजली चालू कर दी गई है।दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया तो कुछ ही देर में पानी खत्म हो गया। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए गल्ला मंडी में बनी पानी की टंकी से पानी लेने की कोशिश की, लेकिन वह सूखी निकली। इसके बाद दमकल कर्मी साउथ एक्स मॉल पहुंचकर पानी लेने चले गए। मेट्रो निर्माण के चलते दमकल कर्मियों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा।