न्यूज़ समय तक
कानपुर दक्षिण – थाना समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस उपायुक्त दक्षिण महोदय द्वारा थाना गुजैनी एवं हनुमंत विहार पर की गई जन-सुनवाई..*दिनाँक 14.08.2024 को पुलिस उपायुक्त दक्षिण रवीन्द्र कुमार द्वारा थाना समाधान दिवस के अवसर पर नौबस्ता सर्किल के थाना गुजैनी एवं हनुमंत विहार पर जनता की शिकायतों/समस्याओं के सम्बंध में जनसुनवायी करते हुये गुणवत्तापूर्ण/त्वरित निस्तारण कराये जाने हेतु सर्व संबंधित को निर्देशित किया गया ।इसके अतिरिक्त थाने में बीट पुलिस ऑफीसर(BPO) को अपने बीट क्षेत्र में सक्रिय होकर समस्याओ की जाँच कर एवं अन्य वैधानिक कार्यवाही को नियत समय में निस्तारण करने के लिए आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए। मौके पर थाना प्रभारी गुजैनी व थाना प्रभारी हनुमंत विहार मौजूद रहें।