थाना शंकरगढ़ कपारी मोड़ से दो शातिर चोर
धराये
न्यूज़ समय तक
रिपोर्ट रमाकांत तिवारी
शंकरगढ़ प्रयागराज
प्रयागराज। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धर पकड़ अभियान के क्रम में शंकरगढ़ पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर थाना क्षेत्र के कपारी मोड़ से बीती रात दो शातिर चोर अजय बंसल पुत्र घोषी बंसल निवासी ग्राम कृष्ण नगर थाना कोलगवां जनपद सतना मध्य प्रदेश व दीपक बंसल पुत्र फुर्दुली बंसल निवासी ग्राम देवखर थाना अतरैला जनपद रीवा मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर कब्जे से दो बंडल केबिल तार बरामद कर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।