*न्यूज़ समय तक बलरामपुर ब्यूरो चीफ अजीत पांडे की रिपोर्ट**
थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी महोदय एवं पुलिस अrधीक्षक महोदय ने थाना रेहरा एवं थाना सादुल्लाह नगर में सुनी आमजनमानस की शिकायतें, संबंधित को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का दिया निर्देश**चकरोट/भूमि आदि से जुड़े छोटे-छोटे विवाद राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर किया जाए निस्तारण-जिलाधिकारी महोदय**जमीन से जुड़े विवादों में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी महोदय ने 02 राजस्व निरीक्षक एवं एक लेखपाल के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही का दिया निर्देश*दिनांक – 26 अगस्त 2023माह के चौथे शनिवार पर जनपद के सभी थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ।इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री अरविंद सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार द्वारा थाना रेहरा बाजार एवं थाना सादुल्लाह नगर में पहुंचकर आम जनमानस की शिकायतों को सुना गया एवं शिकायतों के के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा जमीनी विवाद से जुड़े कई मामलों में मौके पर ही वादी एवं प्रतिवादी में समझौता करते हुए निस्तारण कराया गया। उन्होंने कहा कि लेखपाल एवं कानूनगो को अपने क्षेत्र के जमीनी विवाद से जुड़े मामलों की पूर्णतया जानकारी हो तथा चकरोट,भूमि विवाद, पैमाइश आदि से जुड़े विवादों का राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर निस्तारण कराया जाए।जमीनी विवाद से जुड़े मामलों में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा कानूनगो नईम अहमद, कृष्ण कुमार मिश्रा एवं लेखपाल बेचन राम शास्त्री के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही किए जाने का निर्देश संबंधित को दिए गए। उन्होंने कहा कि जमीनी विवाद से जुड़े मामलों की जानकारी लेखपाल एवं कानूनगो को पूर्णतया हो, ग्राम स्तर पर छोटे-छोटे जमीनी विवादों के निस्तारण में तेजी लाएं, इसमें किसी प्रकार की हीलाहवाली या लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान संबंधित थानों के थानाध्यक्ष व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।