थाना राधानगर की पुलिस ने एक अभियुक्त को एक अदद तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ़्तार
श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो फतेहपुर
फतेहपुर पुलिस अधीक्षक के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में संदिग्ध व्यक्ति व वस्तुओं की
चेकिंग व वाहन चेकिंग तथा तलाश एवं अपर
अपर अधीक्षक के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी थरियांव व प्रभारी निरीक्षक
राजकिशोर थाना राधानगर के पर्यवेक्षण में दिनांक 03.10.2023 को उ0नि0 कन्हैयालाल गौतम द्वारा मय हमराह ,का0 श्यामवीर ने थाने से रवाना होकर समय 21.05 बजे बहुआ रोड मलाका मोड से लगभग 70-80 मीटर पहले
थाना राधानगर फतेहपुर से एक व्यक्ति को पकडा। जिसके पास से 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद
जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ।थाना प्रभारी ने बताया कि अभियुक्त सूरज पुत्र बसन्तलाल लोधी निवासी मलाका थाना राधानगर जनपद फतेहपुर उम्र करीब 28 वर्ष के विरुद्ध संबंधित मु0अ0सं0- 249/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में न्यायालय भेजा गया।