न्यूज़ समय तक
कानपुर थाना बिधनू क्षेत्र अंतर्गत दबंगों के हौसले हुए बुलंद कानपुर। थाना बिधनू अंतर्गत शिवम यादव निवासी हंस पुरम नौबस्ता दिनांक 24 तारीख को अपने मित्र आयुष शुक्ला के साथ पेट्रोल पंप के पास खड़ा था तभी अचानक से कार सवार दबंग दीपू यादव जीतू भदौरिया रवि सोनी सुरेंद्र पाल राघव मिश्रा ने प्रार्थी शिवम यादव के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे शिवम यादव को काफी गंभीर चोटें आई हैं जोकि उर्सला हॉस्पिटल में भर्ती है शिवम यादव ने बताया कि शराब के लिए पैसे देने से मना करने पर किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया प्रार्थी ने थाना बिधनू में 147,148,149,323,504,506,308, 392 में मुकदमा दर्ज कराया लेकिन पुलिस ने अभी तक किसी भी अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं किया प्रार्थनीय शिवम यादव को अभियुक्तों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है कि मुकदमा वापस लो नहीं तो जान से मार देंगे प्रार्थनीय शिवम यादव बहुत ही डरा और सहमा हुआ है।