न्यूज़ समय तक फतेहपुर
थाना जाफरगंज के अंतर्गत रात भर बारिश होने से मदुरी ग्राम पंचायत में गोरे विश्वकर्मा का मकान ढह गया गालीमत यह रही मकान में रह रहा परिवार सचेत होने के कारण सकुशल बच गया यदि रात होती और परिवार के सदस्य सो रहे होते कम से कम आधा दर्जन लोग मालवा में दबाकर काल कलवित हो जाते ग्राम प्रधान रामशरण सिंह ने प्रशासन को सूचना दे दी गई है लेखपाल आकर के मकान की स्थिति देखकर के मुआवजा दिलाने का भरोसा किया जा रहा है