न्यूज़ समय तक कानपुर थाना घाटमपुर पुलिस ने किया सराहनीय कार्य-दिनांक-19/01/2024 की रात्रि में चेकिंग के दौरान थाना घाटमपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 4 अभियुक्तों को चोरी की 3 मोटर साइकिल व 2 स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्हौने बताया कि बर्रा व हनुमंत विहार थाना क्षेत्र में कुछ बाइक व स्कूटी उनके द्वारा चोरी की गयी थी। उनकी निशान-देही पर पुलिस ने वाहन बरामद किये। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है। इनसे बरामद सामान के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम को पुलिस उपायुक्त दक्षिण द्वारा पुरुस्कार घोषित किया गया। इस संबंध में डीसीपी दक्षिण श्री आशीष श्रीवास्तव द्वारा दी गयी बाइट।