न्यूज़ समय तक कानपुर शिवराजपुर ब्रेकिंग थाना क्षेत्र के बुद्धपुर गांव के पास अधकुचला शव मिलने से हड़कंप।तड़के सुबह खेतों की ओर गए ग्रामीणों ने नहर पटरी के किनारे शव पड़े होने की दी सूचना।काकूपुर रब्बन गांव निवासी करीब 28 वर्षीय युवक का बताया जा रहा शव।शव के पास एक स्कूटी और कार का टूटा हुआ बोनट पड़ा मिला।