न्यूज समय तक ब्यूरो शिवकरन शर्मा कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के बजरंग नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास ठंड से गौवंश की हुई मौत कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के बजरंग नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास ठंड ज्यादा होने के कारण गाय की बिगड़ी हालत वहां के लोगों ने जानवरों के पैरावेड जीतू यादव को दी सूचना डॉ जीतू ने इलाज तो की लेकिन गाय की मौत हो गई पैरावेड जीतू ने बताया कि ठंड ज्यादा होने के कारण गाय के ठंड लगे हुए थे इलाज तो की लेकिन नाकाम रही लोगों को कहना है कि पैरावेड जीतू जी को एक बार कॉल करो तुरंत मौके पर पहुंचते हैं जितना कहें पैरावेड जीतू के लिए कम है
