👉 *थरियांव पुलिस ने दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम देने वाले अपराधी को किया गिरफ्तार*______________________________________📌 *श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो चीफ फतेहपुर)*______________________________________✍️ *फतेहपुर* पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी थरियांव के निकट पर्यवेक्षण में थरियांव थाना पुलिस टीम उप निरीक्षक मेहरबान सिंह,कांस्टेबल संदीप कुमार और कांस्टेबल चरण से के द्वारा दिनांक 08.10.2022 को मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सां0 227/22 धारा 376/323 भादवि से संबंधित अभियुक्त मुकुल राज उर्फ सजीत कुमार पुत्र श्यामू रैदास निवासी महोई थाना हुसेनगंज जनपद फतेहपुर उम्र 19 वर्ष को अंबापुर पेट्रोल पम्प से समय 08:55 बजे गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायालय फतेहपुर के लिए भेजा गया।।
