गुरूवार, जून 8, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमताजा खबरउत्तर प्रदेशतीसरे दिन नामांकन की गति ने नहीं पकड़ी तेजी।

तीसरे दिन नामांकन की गति ने नहीं पकड़ी तेजी।

न्यूज समय तक

निकाय चुनाव

तीसरे दिन अध्यक्ष की पद के लिए6, सदस्य पद के लिए 110 नामांकन पत्र हुए दाखिल।

कानपुर देहात…. नगरीय निकाय चुनाव के नामांकन के तीसरे दिन भी नामांकन की गति ने तेजी नहीं पकड़ी है 13 निकायों के अध्यक्ष पद के लिए 6 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं जबकि 190 वार्डों के लिए 110 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं अब सपा की सूची जारी होने के बाद नामांकन में आज से तेरी आने की उम्मीद है… बताते चलें कि नगर निकाय चुनाव को लेकर अभी तक नामांकन प्रक्रिया तेजी नहीं पकड़ पाई है नामांकन के तीसरे दिन भी नामांकन में सुस्ती दिखी 13 नगर निकायों के अध्यक्षों के पदों के सापेक्ष तीसरे दिन भी मातृछाया नामांकन पत्र दाखिल हुए इसमें झिझक नगरपालिका के लिए दो और रनिया, मूसानगर ,सिकंदरा तथा रसूलाबाद में 1, ,1 नामांकन पत्र दाखिल किया गया है सदस्य पद के लिए 110 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं इसमें सर्वाधिक 21 नामांकन पत्र रनिया, अकबरपुर व मूसानगर में 16—16, रूरा व झींझक में 14— 14, पुखरायां में 10, राजपुर में आठ एवं सिकंदरा तथा रसूलाबाद में 44 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं वही नामांकन पत्र खरीदने वालों की भीड़ रही निकायों के अध्यक्ष पद के लिए आरक्षित सीटों पर 46 वा अनारक्षित सीटों पर 16 नामांकन पत्र खरीदे गए वहीं सदस्य पद में आरक्षित वर्ग के लिए 142 तथा अनारक्षित वर्ग के लिए 60 नामांकन पत्र खरीदे गए. ..

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments