न्यूज़ समय तक फर्रुखाबाद ब्रेकिंग – फूड प्वाइजनिंग से करीब आधा सैकड़ा लोगों की हालत बिगड़ी , गांव में था तिलक समारोह , तिलक समारोह में खाना खाने से लोगों को हुई फूड प्वाइजनिंग , खाना खाने से उल्टी दस्त पेट में दर्द हुआ शुरू , एक ही घर के करीब आधा दर्जन से अधिक परिवार के लोग हुए बीमार ,फूड प्वाइजनिंग से हुए बीमारो को सीएचसी व निजी अस्पताल में कराया भर्ती ,कई की हालत खराब होने पर सीएचसी से डॉक्टर ने जिला अस्पताल लोहिया की रेफर ,कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के रायपुर खास का मामला



