आगरा ब्रेकिंग।
H की सुरक्षा में से लगी सेंध।
ताजमहल के प्रतिबंधित एरिया में उड़ान ड्रोन।
ताज सुरक्षा टीम ने उड़ते हुए ड्रोन को गिराया।
ड्रोन उड़ाने वाले 3,लोगों को ताज सुरक्षा टीम ने पकड़ा।
टीम ने ड्रोन उड़ाने वाले लोगों से बरामद किया ड्रोन।
ड्रोन उड़ाने वाले लोगों से की जा रही है पूछताछ।
आगरा SP City विकास कुमार के इंस्ट्रक्शन पर इंस्पेक्टर एत्माद्दौला देवेंद्र शंकर पांडे और इंस्पेक्टर का सुरक्षा पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटे।
ताज के प्रतिबंधित क्षेत्र में ड्रोन उड़ने से मचा हड़कंप ।
पुलिस और सुरक्षा एजेंसी हरकत में आई।
पुलिस के मुतबिक ड्रोन उड़ाने वालो को नही थी नियमो की जानकारी।
पुलिस तीनो लोगो से पूछताछ में जुटी
एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के मेहताब बाग का मामला।