न्यूज़ समय तक जनपद- मैनपुरीरिपोर्टर -ज़हीर खान/स्लग- तहरीर लिखाने गई दलित महिला के साथ की धक्का मुक्की एवं गलौजएंकर- जनपद मैनपुरी के थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव तारापुर गांव से जुड़ा है मामला थाने के बाहर दुकान संचालक अमित कुमार से पीडिता तहरीर लिखवाने गई थी पीड़िता से ₹200 की मांग की गई तो पीड़िता द्वारा देने में असमर्थता दिखाई इसके बाद अमित कुमार ने कहा रुपए पूरे दीजिएगा नहीं देने पर महिला के साथ दबंग अमित कुमार द्वारा गाली गलौज एवं प्रार्थना पत्र फाड़ कर फेंक दिया और धक्का देकर दुकान से भगा दिया पीडिता ने पूरी घटना के संबंध में थाना अध्यक्ष सविता सेंगर को जानकारी दी पुलिस ने अमित कुमार को थाने में बैठा कर कुछ समय के बाद छोड़ दिया उसके बाद पीड़िता को खुली चुनौती दे रहा है पीड़िता न्याय की गुहार लगा रही हैबाइट-बिमला देवी पीड़िता